23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 रैयतों को सात वर्ष बाद मिला मुआवजा

रांची: जिला भू-अर्जन कार्यालय ने ओरमांझी के 21 रैयतों (प्लॉट नंबर 849, 855, 856, 866 व 867)को मुआवजा दे दिया है. उक्त रैयतों का मुआवजा पिछले सात वर्ष से लंबित था. जानकारी के अनुसार पूर्व में एनएचएआइ ने जो प्रस्ताव भेजा था, उसमें उक्त रैयतों का नाम शामिल नहीं किया था. उस प्रस्ताव में डायवर्सन […]

रांची: जिला भू-अर्जन कार्यालय ने ओरमांझी के 21 रैयतों (प्लॉट नंबर 849, 855, 856, 866 व 867)को मुआवजा दे दिया है. उक्त रैयतों का मुआवजा पिछले सात वर्ष से लंबित था. जानकारी के अनुसार पूर्व में एनएचएआइ ने जो प्रस्ताव भेजा था, उसमें उक्त रैयतों का नाम शामिल नहीं किया था. उस प्रस्ताव में डायवर्सन का मामला बता कर छोड़ दिया गया. बाद में जब सर्विस लेन बनाने की बात आयी, तो उसमें संबंधित गांवों के ग्रामीणों की जमीन अधिग्रहण करने का निर्णय लिया गया. यह मामला वर्ष 2008-09 का है.

जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सौरव प्रसाद ने बताया कि जिला भू-अर्जन कार्यालय मुआवजा भुगतान को लेकर गंभीर है. जिन-जिन गांवों में मुआवजा लंबित है, उसकी सूची तैयार की जा रही है. सूची के आधार पर दस्तावेज तैयार किये जा रहे हैं. इसी क्रम में बुंडू प्रखंड के रड़गांव, रूगड़ी, देवड़ी, मधान, मधान भुईंयाडीह व लोधमा के रैयतों के बीच भी मुआवजे का भुगतान किया जायेगा. इसके लिए रड़गांव में तीन मार्च को कैंप लगाया जायेगा. वहीं आठ मार्च को तमाड़, पोड़ाडीह, टिनपुर, नुरूडीह व उलीडीह के ग्रामीणों को मुआवजे का भुगतान किया जायेगा. इसके लिए तमाड़ के प्रखंड कार्यालय में कैंप लगाया जायेगा.
रैयतों के नाम राशि (रुपये)
सुरेंद्र महतो 1,98000
बिहारी महतो 90,000
नाजीम खान 87,100
जगदीश राम 10, 29,339
मोहन महतो 1,08000
चंदन राम 2, 39,769
श्याम किशोर राम 2,05,915
सहदेव राम 2,36,001
झूबला मुंडा 1, 08,542
महावीर महतो 36000
लक्ष्मी प्रसाद साहू 72000
चंदन राम 72000
अर्जुन महतो 1,80000
किशोर महतो 2, 43000
बीरेंद्र कुमार वर्मा 1,33, 825
लालो देवी 3, 57,093
सहदेव महतो 10,79 549
आनंद प्रकाश 10,79 549
राम प्रसाद महतो 2,88000
जगदीश राम 1,80000
मो असलम 5,57300

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें