22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआइटी मेसरा में हुई कार्यशाला, डॉ मनोज कुमार मिश्र ने कहा पर्यावरण संरक्षण पर शोध जरूरी

रांची: बीआइटी मेसरा में सिविल और पर्यावरण अभियंत्रण के रिसेंट एडवांसमेंट पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर बीआइटी मेसरा के कुलपति डॉ मनोज कुमार मिश्र ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण पर शोध व कार्य करने की जरूरत है. उन्होने सिविल इंजीनियर व पर्यावरण इंजीनयर से आग्रह किया कि वे पर्यावरण के संरक्षण पर […]

रांची: बीआइटी मेसरा में सिविल और पर्यावरण अभियंत्रण के रिसेंट एडवांसमेंट पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर बीआइटी मेसरा के कुलपति डॉ मनोज कुमार मिश्र ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण पर शोध व कार्य करने की जरूरत है.

उन्होने सिविल इंजीनियर व पर्यावरण इंजीनयर से आग्रह किया कि वे पर्यावरण के संरक्षण पर ध्यान दें व इस दिशा में कार्य करें. कार्यशाला में मुख्य अतिथि विनोबा भावे विवि के कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने वर्तमान परिदृश्य में ग्रीन बिल्डिंग व आधुनिकतम तकनीक के प्रयोग पर बल दिया. उन्होने गोवा में पर्यावरण संरक्षण पर किये गये कार्य पर की -नोट प्रस्तुत किया. तकीनीक सत्र में

जाधवपुर विवि के प्रो सोमनाथ घोष, आइआइटी खड़गपुर के प्रो डीके वैद्य ने भी अपने विचार रखे. दो दिन के इस सेमिनार में 30 तकनीकी पत्र प्रस्तुत किये जायेंगे. कार्यशाला में विभिन्न विवि के लगभग 60 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. इस अवसर पर इनवायरोटेक कोलकाता ने जियो सेंथेटिक मेटेरियल की जानकारी दी. आगंतुकों का स्वागत विभागाध्यक्ष डॉ गोपाल पाठक ने किया. 26 को सेमिनार का समापन शाम साढ़े चार बजे होगा, जबकि इससे पूर्व तकनीकी सत्र का अायोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें