Advertisement
करनाल में फंसे मनरखन बीएड कॉलेज के 82 विद्यार्थी
रांची: एजुकेशन टूर पर गये मनरखन महतो बीएड कॉलेज के 82 विद्यार्थी करनाल में फंस गये हैं. सभी सुरक्षित हैं. विद्यार्थियों के साथ कॉलेज के चेयरमैन मनरखन महतो व प्राचार्या डॉ सरबानी विश्वास भी हैं. विद्यार्थी एजुकेशन टूर के लिए 16 फरवरी को रांची से रवाना हुए थे. इन सबों को 22 फरवरी को वापस […]
रांची: एजुकेशन टूर पर गये मनरखन महतो बीएड कॉलेज के 82 विद्यार्थी करनाल में फंस गये हैं. सभी सुरक्षित हैं. विद्यार्थियों के साथ कॉलेज के चेयरमैन मनरखन महतो व प्राचार्या डॉ सरबानी विश्वास भी हैं. विद्यार्थी एजुकेशन टूर के लिए 16 फरवरी को रांची से रवाना हुए थे. इन सबों को 22 फरवरी को वापस लौटना था, लेकिन जाट आंदोलन के चलते फंस गये हैं. मनरखन महतो ने बताया कि करनाल से लौट रहे थे, लेकिन पुलिस ने बीच में रोक कर वापस जाने को कहा. हमलोग वापस करनाल न जाकर अंबाला लौट गये. अंबाला से दिल्ली जानेवाली सभी ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं. जाटों द्वारा एनएच जाम कर दिया जाने की वजह से आवागमन में परेशानी हो रही है.
एसपी ने जाने से रोका
स्थिति बिगड़ता देख निदेशक मनरखन महतो व प्राचार्या डॉ सरबानी विश्वास करनाल एसपी से मिले. उनसे बाहर निकालने का आग्रह किया पर, उन्होंने असहमति जता दी. कहा, अभी नहीं जा सकते. स्थिति ठीक नहीं है. मामला शांत होने तक सभी लोग यहीं रहें. इसके बाद वे सभी लोग वापस अंबाला लौट गये.
स्थानीय लोगों का मिला सहयोग
बीएड कॉलेज की प्राचार्या डॉ सरबानी विश्वास ने बताया कि हम सबों को करनाल लौटना था, लेकिन हमलोग अंबाला लौट रहे हैं. वहां हम सबों के लिए सेक्टर-13 में रहने की व्यवस्था की गयी है. हम सभी सुरक्षित हैं. यहां कुछ स्थानीय लोगों का भी सहयोग मिल रहा है.
एनएच पूरी तरह से जाम है
प्राचार्या डॉ विश्वास ने बताया कि एनएच पूरी तरह से जाम है. आर्मी के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बसों की लंबी लाइन लगी हुई है. हालांकि उसमें यात्री नहीं हैं. सभी यात्रियों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है.
आगे जाने से रोक दिया गया
20 फरवरी को रात के 10 बजे हमलोग करनाल से निकल गये थे, लेकिन 21 फरवरी को हमें आगे जाने से रोक दिया गया. करनाल से निकलने के बाद अंबाला में तीन-चार घंटे जाम के कारण रूकना पड़ गया. सड़क के दोनाें ओर पुलिस तैनात है. पूरा जाम लगा हुआ है. हमलोग करनाल न जाकर यहीं अंबाला में ही ठहरने की व्यवस्था हो गयी है.
हम सब सुरक्षित हैं : मोहित
विद्यार्थी मोहित प्रसाद ने बताया कि हमसभी सुरक्षित हैं. अंबाला में ठहरने की व्यवस्था है. मामला शांत होने के बाद ही रांची लौट पायेंगे. करनाल में फंसे हुए हैं. आवागमन पूरी तरह से बाधित है. एनएच को जाम कर दिया गया है. बसों की लंबी कतार लगी हुई है. सड़क पर जगह-जगह पुलिस तैनात है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement