Advertisement
तालाब बंदोबस्ती का 6.73 लाख बकाया
रांची: मछली पालन के लिए तालाबों को लीज पर लेनेवालों पर टैक्स के 6.73 लाख रुपये बकाया है. विभाग द्वारा न तो इस रकम की वसूली की जा रही है, न ही लीज रद्द किया जा रहा है. प्रधान महालेखाकार(पीएजी) ने जिला मत्स्य कार्यालय की जांच के बाद इससे संबंधित रिपोर्ट सरकार को भेजी है. […]
रांची: मछली पालन के लिए तालाबों को लीज पर लेनेवालों पर टैक्स के 6.73 लाख रुपये बकाया है. विभाग द्वारा न तो इस रकम की वसूली की जा रही है, न ही लीज रद्द किया जा रहा है. प्रधान महालेखाकार(पीएजी) ने जिला मत्स्य कार्यालय की जांच के बाद इससे संबंधित रिपोर्ट सरकार को भेजी है.
रिपोर्ट में कह गया है कि लीज रेंट का भुगतान नहीं करने पर लीज रद्द करने का प्रावधान है. रांची जिले में मत्स्य के 19 अंचलों में तालाबों की कुल संख्या 468 है. इनमें से 420 तालाबों को लीज पर दिया गया है. लीज धारकों पर 6.73 लाख रुपये बकाया है. हालांकि इसकी वसूली नहीं हो रही है. ऑडिट टीम द्वारा पूछे जाने पर कार्यालय के सक्षम अधिकारियों द्वारा बकायेदारों को नोटिस जारी करने और शीघ्र ही वसूली कर लिये जाने की बात कही गयी.
बकाया टैक्स(हजार में)
अंचल तालाब वकाया
ओरमाझी 25 15.89
रातू 12 14.46
राहे 17 225.50
नगड़ी 16 4.30
कांके 44 66.06
लापुंग 10 2.37
चान्हो 10 6.62
अनगड़ा 06 17.00
मांडर 30 57.02
बुंडू 19 37.22
तमाड़ 42 133.15
रांची शहर 16 20.68
बेड़ो 56 34.03
इटकी 22 39.09
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement