Advertisement
रांची कॉलेज की जमीन पर हो रहा कब्जा
रांची : रांची कॉलेज की जमीन पर एक बार फिर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है. यह जमीन रांची कॉलेज से आगे छात्रावास व एकेडमिक स्टाफ कॉलेज के पास है. रांची कॉलेज ने उक्त जमीन पर नया छात्रावास बनाने की योजना तैयार की है. इसके लिए डीपीआर भी तैयार कर इसे अंतिम स्वीकृित […]
रांची : रांची कॉलेज की जमीन पर एक बार फिर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है. यह जमीन रांची कॉलेज से आगे छात्रावास व एकेडमिक स्टाफ कॉलेज के पास है.
रांची कॉलेज ने उक्त जमीन पर नया छात्रावास बनाने की योजना तैयार की है. इसके लिए डीपीआर भी तैयार कर इसे अंतिम स्वीकृित के लिए सरकार के पास भेज दिया है. रांची कॉलेज की उक्त जमीन के किनारे नाला है. इसके बाद सरकारी जमीन है. सरकारी जमीन पर चहारदीवारी बनाने का कार्य हो रहा है. बताया जाता है कि जिसे चहारदीवारी बनाने का काम दिया गया है, वह पूर्व में निर्धारित नाला को मिट्टी से ढक दिया अौर उसके बाद कॉलेज की जमीन का बड़ा हिस्सा अपने कब्जे में लेकर जेसीबी से नया नाला तैयार कर दिया है. इससे कॉलेज की जमीन छोटी हो गयी है.
इधर कॉलेज प्रशासन ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की है. उल्लेखनीय है कि रांची कॉलेज को डीम्ड विवि बनाने की प्रक्रिया चल रही है. इसके मद्देनजर इसका विस्तार किया जाना है.
रांची कॉलेज व छात्रावास के बीच खाली पड़ी जमीन पर भी कॉलेज द्वारा वोकेशनल सेंटर बनाया जायेगा. उक्त जमीन पर भी कोई लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. इससे पूर्व भी कॉलेज की जमीन पर कल्याण विभाग द्वारा कब्जा कर छात्रावास बना दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement