20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटानागपुर बालिका विद्यालय में 385 छात्राओं पर 25 शिक्षक, एक छात्रा पर प्रतिमाह “3,714 खर्च

रांची :" छोटनागपुर बालिका विद्यालय थड़पखना में एक छात्रा की पढ़ाई पर सरकार प्रति माह लगभग 3,714 रुपये खर्च कर रही है़ विद्यालय में कक्षा छह से दस तक कुल 385 छात्राएं नामांकित है़ं गुरुवार को 190 छात्राएं उपस्थित पायी गयीं. विद्यालय में कुल 25 शिक्षक कार्यरत है़ं. शिक्षकों के वेतन मद में प्रति माह […]

रांची :" छोटनागपुर बालिका विद्यालय थड़पखना में एक छात्रा की पढ़ाई पर सरकार प्रति माह लगभग 3,714 रुपये खर्च कर रही है़ विद्यालय में कक्षा छह से दस तक कुल 385 छात्राएं नामांकित है़ं गुरुवार को 190 छात्राएं उपस्थित पायी गयीं. विद्यालय में कुल 25 शिक्षक कार्यरत है़ं. शिक्षकों के वेतन मद में प्रति माह लगभग 14. 30 लाख रुपये खर्च किये जाते है़ं इस प्रकार एक छात्रा के पठन-पाठन पर केवल वेतन मद में सरकार प्रति माह लगभग 3,714 रुपये खर्च कर रही है़ जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि माध्यमिक कक्षा में मात्र 115 छात्राएं नामांकित है़ं माध्यमिक कक्षा में नामांकित छात्राओं के हिसाब से देखा जाय तो एक छात्रा की पढ़ाई पर सरकार प्रतिमाह 12,433 रुपये खर्च कर रही है़
संगीत, जीवविज्ञान व उर्दू की नहीं होती पढ़ाई पर नियुक्त हैं शिक्षक
जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार प्रसाद सिंह ने गुरुवार को विद्यालय का औचक निरीक्षण किया़ विद्यालय में सामाजिक विज्ञान के नौ, गणित के दो, जीव विज्ञान व रसायन के तीन, अंगरेजी के तीन, हिंदी व संस्कृत के पांच, गृह विज्ञान, संगीत एवं उर्दू के एक-एक शिक्षक हैं. विद्यालय में गृह विज्ञान, संगीत व उर्दू की कक्षाएं नहीं होतीं. छात्राओं की तुलना में अधिक शिक्षक कार्यरत है़ं विद्यालय में विषयवार सात से आठ शिक्षक की आवश्यकता है, जबकि 25 शिक्षक कार्यरत हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि यहां से शिक्षकों को वैसे विद्यालय में भेजने की आवश्यकता है, जहां शिक्षकों की संख्या काफी कम है़ ग्रामीण क्षेत्र के कुछ विद्यालय एक- दो शिक्षकों के भरोसे चल रहे है़ं
लैब व लाइब्रेरी की स्थिति ठीक नहीं
विद्यालय में प्रयोगशाला, पुस्तकालय की स्थिति भी ठीक नहीं है़ हालांकि विद्यालय विकास कोष में पर्याप्त राशि है़ विद्यालय परिसर में ही प्राथमिक व उच्च विद्यालय के लिए मध्याह्न भोजन बनाया जाता है़ जितनी छात्राएं नामांकित हैं उनमें से 50 प्रतिशत अनुपस्थिति रहती हैं. विद्यालय में चार छात्राओं की साइकिल मापदंड के अनुरूप नहीं पायी गयी़ सभी छात्राओं को ब्रांडेड साइिकल क्रय करने को कहा गया़ विद्यालय की प्रधानाध्यापिका से 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें