रांची: राजधानी के दो अलग-अलग स्थानों पर स्कूली बस ने दो महिलाओं को कुचल दिया. घटना में दोनों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार पहली घटना रातू रोड स्थित पिस्का मोड़ के पास सुबह लगभग सात बजे घटी. पेट्रोल पंप के बगल वाली गली में हेहल बांसटोली की रहनेवाली महिला मजदूर मंजू देवी (45 वर्ष) को एक स्कूली बस (जेएच 01-3879) ने चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गयी.
बाद में स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर दिया. दिन के करीब 10 बजे तक जाम की स्थिति बनी रही. बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप कर जाम के खत्म करवाया. इस संबंध में महिला के भाई बंधु मुंडा ने स्कूल बस के चालक के खिलाफ पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इधर, दूसरी घटना सुबह लगभग साढ़े सात बजे की है. जगन्नाथपुर थाना के सामने हरमू रोड स्थित क्राउन पब्लिक स्कूल की शिक्षिका मेनका कुमारी (24) को भी स्कूल बस ने कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी. मेनका विधानसभा के पीछे स्थित सीडी क्वार्टर संख्या-566 निवासी विशेश्वर सिंह की पुत्री थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूल बस में सीपीएस लिखा हुआ था. धक्का मारने के बाद चालक बस को लेकर फरार हो गया.