Advertisement
लोहराकोचा में राजीव आवास बनना शुरू
रांची : लोहराकोचा (वार्ड 19) स्थित स्लम एरिया में कई लोग अपने घर को तोड़ कर फिर से उसका निर्माण करा रहे हैं. इधर, नगर निगम को जानकारी मिली कि लोहराकोचा में कई लोगों का घर तोड़ा जा रहा है, तो निगम की एक टीम वहां जांच करने पहुंची. जांच टीम में निगम के रमेंद्र […]
रांची : लोहराकोचा (वार्ड 19) स्थित स्लम एरिया में कई लोग अपने घर को तोड़ कर फिर से उसका निर्माण करा रहे हैं. इधर, नगर निगम को जानकारी मिली कि लोहराकोचा में कई लोगों का घर तोड़ा जा रहा है, तो निगम की एक टीम वहां जांच करने पहुंची. जांच टीम में निगम के रमेंद्र कुमार, निर्मल कुमार व अनिल कुमार आदि शामिल थे. जांच में पाया गया कि लोहराकोचा में राजीव आवास योजना के तहत आवास बनाये जा रहे हैं.
टीम के सदस्यों ने लोगों से पूछा कि क्या उनके घरों को किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा तोड़ा गया है. इस पर लोहराकोचा के लोगों ने कहा कि वे लोग स्वेच्छा से घर तोड़ रहे हैं. निगम से राजीव आवास योजना के तहत राशि मिली है. इसे तोड़ कर नया घर बनायेंगे. टीम के सदस्यों नेे लोगों सेे कहा कि अगर आवास निर्माण के कार्य में उन्हें किसी तरह की परेशानी हाेती है, या कोई भी असमाजक तत्व उन्हें परेशान करता है, तो अविलंब इसकी शिकायत नगर निगम को करें.
चार किस्तों में मिलेगी राशि
राजीव आवास योजना के तहत नगर निगम द्वारा लोहराकोचा में प्रथम चरण में 82 आवासों का निर्माण कराया जा रहा है. इसके तहत लाभुकों को रांची नगर निगम द्वारा तीन लाख 88 हजार रुपये की राशि चार किस्तों में दी जायेगी. निगम द्वारा दी गयी इस राशि में से 10 प्रतिशत राशि का अंशदान लाभुकों को भी करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement