Advertisement
प्रभात खबर खरीदारी उत्सव : गौतम को मिली एक्टिवा
प्रभात खबर खरीदारी उत्सव : विजेताओं को मिला पुरस्कार, तो खिले चेहरे रांची : प्रभात खबर के तत्वावधान में आयोजित खरीदारी उत्सव का ड्रॉ विजेताअों के बीच शनिवार को पुरस्कार वितरण कर किया गया. प्रभात खबर के कोकर स्थित सभागार में आयोजित समारोह में विजेताअों को पुरस्कृत किया गया. उन्हें यह पुरस्कार प्रभात खबर के […]
प्रभात खबर खरीदारी उत्सव : विजेताओं को मिला पुरस्कार, तो खिले चेहरे
रांची : प्रभात खबर के तत्वावधान में आयोजित खरीदारी उत्सव का ड्रॉ विजेताअों के बीच शनिवार को पुरस्कार वितरण कर किया गया. प्रभात खबर के कोकर स्थित सभागार में आयोजित समारोह में विजेताअों को पुरस्कृत किया गया.
उन्हें यह पुरस्कार प्रभात खबर के मुख्य विज्ञापन प्रबंधक (झारखंड) राजीव स्वरूप मंडल ने प्रदान किया. प्रभात खबर द्वारा खरीदारी उत्सव का ड्राॅ 28 नवंबर 2015 व आठ जनवरी 2016 को हुआ था. इस योजना के तहत शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों में खरीदारी करनेवाले ग्राहकों के बीच कूपन वितरित किया गया था.
योजना में ये प्रतिष्ठान थे शामिल :
प्रायोजक प्रेमसंस मोटर्स, पावर्ड बाय प्रेमसंस होंडा, ड्राइवन बाय सुधा मोटर्स एवं कश्मीर वस्त्रालय, बिग शॉप, पर्ल हाउस, श्री अलंकार ज्वेलर्स, आभूषण ज्वेलर्स, अलंकार ज्वेलर्स, आनंद जवेर्ल्स, बीकेबी मॉल, बालाजी साड़ी केंद्र, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, वीणा वस्त्रालय, दिव्या इंटरप्राइजेज, गणपति आयुर्वेद, कमालिया सेल्स, कनक ज्वेलर्स, मां गायत्री ज्वेलर्स, मित्तल सेल्स, नॉवेल्टी फैशन मॉल, अनिता साड़ीज, पलक ज्वेलर्स, पॉल ज्वेलरी हाउस, पॉल ब्रदर्स ज्वेलर्स, पॉल ज्वेलर्स, रंगीला मेगा मार्ट, शॉपर्स मार्ट, श्री साईं दरबार, शुभ जेम्स एंड ज्वेलरी, श्री गणपति इलेक्ट्रॉनिक्स, स्टेट्स, स्वातिक ज्वेलर्स, तेज कंप्यूटर, त्रिभुवन संस, यूनीफोर डेवलपर्स, डब्लयू एच मार्ट, वेद टेक्सटाइल्स, डब्ल्यूएच मॉल, नोरा फोटो लैब, नवरत्न ज्वेलर्स, बरिस्ता लवाजा, सुनेजा संस, माइक्रो कंप्यूटर, पेराडाइज फर्नीचर, द काया, त्रिवेणी इंफ्राटेक, आर्शीवाद डेवलपर, शुभम फर्नीचर एवं डीजी वर्ल्ड रांची प्रभात खबर खरीदारी उत्सव में शामिल थे.
इन्हें मिले पुरस्कार
एक्टिवा : गौतम प्रताप सिंह
32 इंच एलइडी : संजीव कुमार सिंह व आकाश गुप्ता
रेफ्रिजरेटर: रामविलास सिन्हा व किट्टू
वाशिंग मशीन : प्रियंका, नितिन मिश्रा
माइक्रोवेव अोवेन : सोमेन
वैक्यूम क्लीनर : राजेश तिवारी
होम थियेटर : कोमल किरण व पूजा कुमारी
इंडक्शन कुकर : निशि गुप्ता व पंचम नायक
मिक्सर ग्राइंडर : विवेक कुमार व नुसरत अंजुम
डीवीडी प्लेयर : एसआर कुमार व नाव्या
स्टीम आयरन : फराज इमाम व विभा रानी टोप्पो
ड्राइ आयरन : श्यामल गोस्वामी व ब्रजमोहन
कप सॉसर सेट : विश्वजीत कुमार सिंह व राजीव नाथ शाहदेव
सोचा नहीं था कि एक्टिवा मिल जायेगी
प्रभात खबर खरीदारी उत्सव के विजेता व चुटिया निवासी गौतम प्रताप सिंह ने कहा कि प्रभात खबर के खरीदारी उत्सव योजना के तहत हमने स्विफ्ट कार सुधा मोटर्स से खरीदी थी. सोचा नहीं था कि इस योजना के तहत हमें एक्टिवा मिल जायेगी़ उन्होंने कहा कि प्रभात खबर राज्य स्तरीय खबरों के मामले में सबसे आगे है. सबसे खास बात यह है कि इसकी खबरों की विश्वसनीयता है़ इसलिए दिनभर हम कोई भी अखबार पढ़ लें, लेकिन जब तक प्रभात खबर नहीं पढ़ते, हमें संतुष्टि नहीं मिलती.
विजेताओं ने कहा, प्रभात खबर अच्छी खबरें तो देता ही है, अब पुरस्कार भी दिया
मैंने बेटे किट्टू के नाम पर प्रेमसंस से गाड़ी की खरीदारी की. प्रभात खबर खरीदारी उत्सव की इस योजना के तहत किट्ट् को पुरस्कार मिला है़ प्रभात खबर के बदौलत घर में जरूरत का सामान आ गया़ यह अखबार खबरों के मामले में सबसे आगे तो है ही, साथ ही समाज के लोगों के दु:ख-सुख में भी आगे रहा है़
दिनेश, माेरहाबादी
प्रभात खबर अपने स्लोगन अखबार नहीं आंदोलन पर खरा उतरता है़ इस अखबार द्वारा निकाली गयी खरीदारी उत्सव योजना के तहत हमने वाशिंग मशीन की खरीदारी की़ यकीन नहीं था कि इस योजना से हमें रेफ्रिजरेटर मिलेगा़ प्रभात खबर आरंभ से पढ़ रहे है़ इसके शिक्षा से संबंधित सभी खबरें व सूचनाएं सटीक तथा उपयोगी है़
राम विलास सिन्हा, माेरहाबादी
यकीन नहीं हो रहा है प्रभात खबर खरीदारी उत्सव योजना में एलइडी मिला है़ हम सभी पुरस्कार पाकर काफी खुश है़ प्रभात खबर को इसके लिए धन्यवाद देते है़ं यह अखबार 20 सालों से पढ़ रहे है़ इसके रोजगार संबंधी खबरें काफी उपयोगी है़ं विश्वसनीयता के मामले में इस अखबार को कोई जोड़ नहीं.
संजीव कुमार, रातू रोड
मैंने अनिता साड़ी दुकान से साड़ी की खरीदारी की और पुरस्कार भी मिला़ हम सभी काफी खुश है़ं प्रभात खबर को धन्यवाद देते हैं कि खबरों के साथ-साथ लोगों की जरूरतों को भी नयी-नयी योजना आरंभ कर पूरा करता है़ इसका लाइफ पेज बेजोड़ है़ बच्चों के लिए बाल प्रभात भी काफी उपयोगी है़
प्रियंका, हरमू रोड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement