10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका जायेंगे बीएयू के विद्यार्थी

रांची : अमेरिका स्थित कॉरनेल विश्वविद्यालय शिक्षण व अनुसंधान कार्यों में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय का सहभागी बनेगा. बीएयू के कुछ विद्यार्थियों को मृदा विज्ञान में एमएससी और पीएचडी के लिए कॉरनेल विवि अमेरिका बुलायेगा. अपने कुछ छात्रों को रांची भी भेजेगा. बीएयू के कुलपति की अध्यक्षता में कॉरनेल विश्वविद्यालय के चार वैज्ञानिकों के प्रतिनिधिमंडल की […]

रांची : अमेरिका स्थित कॉरनेल विश्वविद्यालय शिक्षण व अनुसंधान कार्यों में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय का सहभागी बनेगा. बीएयू के कुछ विद्यार्थियों को मृदा विज्ञान में एमएससी और पीएचडी के लिए कॉरनेल विवि अमेरिका बुलायेगा. अपने कुछ छात्रों को रांची भी भेजेगा. बीएयू के कुलपति की अध्यक्षता में कॉरनेल विश्वविद्यालय के चार वैज्ञानिकों के प्रतिनिधिमंडल की बैठक हुई.
बैठक में कॉरनेल विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक प्रो हेरॉल्ड वी फिल फ्रॉस्ट, पीटर हॉब्स और डेविड रोसिटर ने मृदा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बीएयू द्वारा के किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली. बीएयू के साथ मिट्टी के भौतिक, रासायनिक और जैविक स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिलकर काम करने पर सहमति बनीं. मृदा स्वास्थ्य के क्षेत्र में दोनों शिक्षण संस्थानों द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में परस्पर जागरूकता और ज्ञान बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा.
बीएयू के मृदा विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ डीके शाही ने बैठक में कहा कि राज्य के सभी जिलों का मृदा मानचित्र तैयार किया गया है. चार जिलों के लिए प्रखंड स्तर का मृदा उर्वरता मानचित्र तैयार किया जा चुका है. बैठक में बीएयू के अधिष्ठाता डॉ राघव ठाकुर, डॉ जेडए हैदर, डॉ एनके राय, डॉ अब्दुल बदूद, डॉ बीके अग्रवाल, प्रो डीके रूसिया, डॉ पी महापात्र व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें