22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्यादा बुकिंग केरल, गोवा व राजस्थान की

रांची: नव वर्ष की छुट्टियों में रांची से विदेश जानेवालों की संख्या में कमी आयी है. साल भर पहले की तुलना में डॉलर की बढ़ी कीमत के कारण विदेश टूर पैकेज महंगे हो गये हैं. इस साल लोग देश में टूरिस्ट स्थानों पर घूमना पसंद कर रहे हैं. रांची से इस साल सबसे ज्यादा बुकिंग […]

रांची: नव वर्ष की छुट्टियों में रांची से विदेश जानेवालों की संख्या में कमी आयी है. साल भर पहले की तुलना में डॉलर की बढ़ी कीमत के कारण विदेश टूर पैकेज महंगे हो गये हैं. इस साल लोग देश में टूरिस्ट स्थानों पर घूमना पसंद कर रहे हैं. रांची से इस साल सबसे ज्यादा बुकिंग केरल, गोवा व राजस्थान के लिए हुई है.

पिछले साल बैंकॉक था पसंदीदा स्थान
पिछले साल रांची व आसपास के जिले से नये साल की छुट्टियां मनाने के लिए सबसे ज्यादा लोग बैंकॉक गये. यह संख्या तीन साल से बढ़ रही थी. जानकारी के अनुसार पिछले साल नये साल के लिए विदेश जाने के लिए 900 लोगों ने बुकिंग करायी. वहीं इस साल यह संख्या लगभग 500 है. यानी लगभग आधी कमी आयी है. बैंकॉक जानेवालों में बड़ी तादाद ऐसे लोगों की थी, जो वहां से एलसीडी-एलक्ष्डी लाते थे.

वहां 40 प्रतिशत तक कम दर पर ये सामान उपलब्ध हैं. सरकार द्वारा वहां से लाये जानेवाले इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों पर 35 प्रतिशत का टैक्स लगाया गया है. इससे भी वहीं जानेवालों की संख्या में कमी आयी है. दूसरी ओर देश में घूमने के लिए बुकिंग बढ़ी है. पिछले साल के 250 बुकिंग की तुलना में इस साल लगभग 700 लोगों ने देश के विभिन्न स्थानों में घूमने का प्रोग्राम बनाया. इस बार सबसे पसंदीदा स्थान केरल, राजस्थान, गोवा व शिमला है.

एक साल में 30% तक महंगा हुआ डॉलर
एक साल के दौरान डॉलर की कीमत में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. पिछले साल एक डॉलर की कीमत 46-48 रुपये थी. यह इस साल की शुरुआत में 54 रुपये तक चली गयी. इसके बाद अगस्त-सितंबर में इसमें और तेजी आयी. एक डॉलर 70 रुपये को पार कर गया. अभी भी एक डॉलर के लिए लोगों को 62 रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं. डॉलर की कीमत में आयी उछाल का असर टूर प्रोग्राम पर भी दिख रहा है. सभी देशों के पैकेज की कीमत भी इस कारण 20-40 प्रतिशत तक बढ़ गयी है. बैंकॉक के लिए जहां पहले 16-20 हजार प्रति व्यक्ति पैकेज बन जाना था, वह अब 18-25 हजार रुपये तक हो गया है.

नया पैकेज (प्रति व्यक्ति)

देश पैकेज

बैंकॉक 18-25 हजार रु

सिंगापुर 30-44 हजार रु

श्रीलंका 22-40 हजार रु

हांग-कांग 42-65 हजार रु

भारत के पसंदीदा स्थान

केरल 17-20 हजार रु

गोवा 10-22 हजार रु

राजस्थान 15-28 हजार रुपये

डॉलर की कीमत के कारण विदेश के पैकेज 20-40 प्रतिशत तक महंगे हो गये हैं. इस साल देश के विभिन्न स्थानों में घूमने के लिए अच्छी बुकिंग हो रही है.
अनूप चौधरी चाहत टूर एंड ट्रैवल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें