Advertisement
ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट झारखंड में
रांची : झारखंड में इस वर्ष ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन कराया जायेगा. सितंबर में होनेवाले आयोजन के लिए फरवरी से ही तैयारियां शुरू की जायेंगी. विभिन्न औद्योगिक शहरों में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए रोड शो आयोजित कराया जायेगा. इज ऑफ डुइंग बिजनेस को लेकर मुख्य सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में हुई […]
रांची : झारखंड में इस वर्ष ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन कराया जायेगा. सितंबर में होनेवाले आयोजन के लिए फरवरी से ही तैयारियां शुरू की जायेंगी. विभिन्न औद्योगिक शहरों में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए रोड शो आयोजित कराया जायेगा.
इज ऑफ डुइंग बिजनेस को लेकर मुख्य सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में हुई बैठक में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रोड शो एवं इन्वेस्टमेंट प्रमोशन इवेंट के आयोजन पर विमर्श किया गया. श्री गौबा ने कहा कि दिल्ली में 13 से 18 फरवरी तक डीआइपीपी द्वारा आयोजित होने वाले मेक इन इंडिया वीक में झारखंड को भी आमंत्रित किया गया है. इस आयोजन में आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के अलावा झारखंड को भी मौका मिला है.
मुख्य सचिव ने कहा कि झारखंड को व्यापार सुगमता के क्षेत्र में देश भर में तीसरा स्थान मिला है. इसे आगे ले जाने के लिए विभिन्न बिन्दुओं पर तेजी से काम करने की जरूरत है. उन्होंने श्रम विभाग को 31 जनवरी तक काम पूरा करते हुए डिजीटल सिग्नेचर की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement