प्राथमिकता के आधार पर गांवों का विकास होगा. इस दौरान विधायक ने तिजनी देवी से 1.30 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एडरमहातू-करमटाड़ पथ का शिलान्यास कराया.
इधर, ग्रामीणों के अनुरोध पर विधायक ने चेकडैम बनाने के लिए सालेबुरू पहाड़ी का निरिक्षण किया. मौके पर वीरेंद्र सिंह, रोजित कुमार,सुभाष महतो, भुनेश्वर मुंडा, अनिल मुंडा, कामेश्वर महतो, कालीचरण मुंडा, शिशिर महतो, राजकुमार, बैद्यनाथ,अशोक महतो समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.