10 अप्रैल 1961 को पूर्व विधायक सुशीला हांसदा का जन्म गोड्डा जिला के हरिहारी गांव में हुआ था. पूर्व मंत्री साइमन मरांडी के साथ उनकी शादी 15 जनवरी 1976 को हुई थी. उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा दुमका दुधानी स्थित हाइस्कूल से पास की थी. एसपी कॉलेज दुमका से उन्होंने स्नातक की परीक्षा पास की. वे प्रथम बार 1989 में विधायक बनने से पहले तक हिरणपुर स्थित कन्या मध्य विद्यालय हिरणपुर में शिक्षिका के पद पर भी पदस्थापित रहीं.
इतना ही नहीं झारखंड सरकार द्वारा स्व हांसदा को झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर उत्कृष्ट विधायक का सम्मान दिया गया था. उनके निधन की सूचना पर सूबे की कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी, लिट्टीपाड़ा विधायक डॉ अनिल मुर्मू, महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, शिकारीपाड़ा विधायक नलीन सोरेन सहित अन्य कई लोगों ने उनके आवास पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की.