रांची/पटनाः पटना शहर के कदमकुआं थाना अंतर्गत बहादुरपुर इलाके में अज्ञात अपराधियों ने एक चिकित्सक की गोली मार कर हत्या कर दी है. कदमकुआं थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मृतक चिकित्सक का नाम रजनीश रंजन (45) है और उन पर शनिवार रात अज्ञात अपराधियों ने उस समय हमला कर दिया, जब वे एक दुकान से सामान खरीद कर अपने घर लौट रहे थे. रंजन को इलाज के लिए एक स्थानीय नर्सिग होम ले जाया गया, जहां उन्होंने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया.
पिछले कई वर्षो से पटना में रह रहे थे और वे यहीं मेडिकल प्रैक्टिस कर रहे थे. रंजन की हत्या के कारणों के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. ज्ञात हो कि डॉ रजनीश रंजन के पिता बाल किसुन सिंह स्कूल इंस्पेक्टर थे. वह रामगढ़ (झारखंड) में तैनात थे. लंबे समय तक वहीं रहने के कारण उन्होंने वहीं अपना घर बना लिया था और वहीं रच-बस गये थे. डॉ रजनीश का बचपन वहीं गुजरा था. हालांकि, वह मूलरूप से छपरा के रहनेवाले हैं. शीतलपुर के रूमैला गांव के रहनेवाले थे.