Advertisement
नेट 27 को, 17 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल
रांची: सीबीएसइ द्वारा यूजीसी-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) 27 दिसंबर 2015 (रविवार) को होगी. इस बार इस परीक्षा में लगभग 17 हजार उम्मीदवार शामिल होंगे. इसके लिए रांची में 21 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. रांची में परीक्षा के सफल संचालन के लिए डीएवी कपिलदेव के प्राचार्य डॉ एमके सिन्हा कोअॉर्डिनेटर बनाये गये हैं. साथ ही […]
रांची: सीबीएसइ द्वारा यूजीसी-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) 27 दिसंबर 2015 (रविवार) को होगी. इस बार इस परीक्षा में लगभग 17 हजार उम्मीदवार शामिल होंगे. इसके लिए रांची में 21 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. रांची में परीक्षा के सफल संचालन के लिए डीएवी कपिलदेव के प्राचार्य डॉ एमके सिन्हा कोअॉर्डिनेटर बनाये गये हैं. साथ ही सीबीएसइ द्वारा पांच पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त किये गये हैं. इनमें गुरु घासीदास विवि छत्तीसगढ़ सहित राउरकेला, चंडीगढ़, पटना, एनअाइटी जमशेदपुर के एक-एक प्राध्यापक शामिल हैं. स्थानीय स्तर पर भी पर्यवेक्षक बनाये गये हैं.
सख्त हैं नियम
इस बार राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों को हाइ सीक्यूरिटी चेकिंग से गुजरना होगा. मेडिकल की तर्ज पर ही नेट का भी आयोजन किया जायेगा. परीक्षार्थियों को अपने साथ बॉलपेन/पेंसिल ले जाने की इजाजत नहीं दी गयी है. ब्लैक बॉल पेन/पेंसिल केंद्र पर ही प्रत्येक परीक्षार्थी को उपलब्ध कराये जायेंगे. इसके अलावा परीक्षार्थी को हाथ घड़ी, मोबाइल, इलेक्ट्राॅनिक्स डिवाइस, कैलकुलेटर, फोन, पेजर, लॉग टेबल, बुक्स, नोट बुक आदि भी ले जाने की इजाजत नहीं है. परीक्षा के दौरान किसी से बातचीत करने या अन्य उम्मीदवार को डिस्टर्ब करने पर परीक्षाफल रोक दिया जायेगा. परीक्षार्थियों का यूनिफॉर्म कैसा होगा, इसके लिए अभी केंद्र को हिदायत नहीं मिली है. वैसे मेडिकल परीक्षा में जूते पहनने पर रोक लगा दी गयी है. परीक्षार्थी को समय देखने के लिए प्रत्येक रूम में दीवाल घड़ी लगाने का निर्देश केंद्र को दिया गया है. परीक्षार्थी को अपने साथ वोटर आइडी/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/अपना फोटो आदि लेकर जाना है.
ये केंद्र बनाये गये हैं
रांची में डीपीएस, जेवीएम श्यामली, डीएवी कपिलदेव, डीएवी हेहल, डीएवी बरियातू, डीएवी गांधीनगर, सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल, आर्मी स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, गुरुनानक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय हिनू, केंद्रीय विद्यालय तिरिल धुर्वा, केंद्रीय विद्यालय दीपाटोली, रांची कॉलेज, डोरंडा कॉलेज, टेंडर हर्ट स्कूल तुपुदाना, कैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके रोड, ब्रिजफोर्ड स्कूल, तुपुदाना, लोयला काॅन्वेंट स्कूल बूटी मोड़, केराली स्कूल, धुर्वा, विवेकानंद स्कूल, धुर्वा शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement