रांची : पूर्व के पहाड़ी राज्यों में हो रही जबरदस्त बर्फबारी का असर झारखंड में भी दिखने लगा है. झारखंड के कई जिलों में जबरदस्त ठंड पड़ने लगी है. कांके का न्यूनतम तापमान मंगलवार को 8.5 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
बीएयू के मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ ए बदूद ने बताया कि आनेवाले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है. शहरी क्षेत्र का न्यूनतम तापमान भी इस ठंड में 10 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. मौसम विज्ञान विभाग के वरीय वैज्ञानिक रतन कुमार महतो ने बताया कि दो दिन पहले बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया था.
इस कारण आकाश में बादल छाया हुआ था. आकाश में बादल रहने के कारण पूर्वी राज्यों से आनेवाली हवा का असर झारखंड पर नहीं पड़ रहा था. मंगलवार को आकाश साफ हो गया. इस कारण न्यूनतम तापमान गिर गया है.