17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ल्ड बैंक देगा 2000 करोड़

रांची : झारखंड में शहरों के विकास पर 2,000 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. यह राशि वर्ल्ड बैंक राज्य सरकार को देगा. शहरों के विकास के लिये लगभग 1000 करोड़ रुपये राज्य सरकार भी खर्च करेगी. सोमवार को नगर विकास विभाग में वर्ल्ड बैंक के अधिकारियों ने इस मुद्दे पर नगर विकास के सचिव अरुण […]

रांची : झारखंड में शहरों के विकास पर 2,000 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. यह राशि वर्ल्ड बैंक राज्य सरकार को देगा. शहरों के विकास के लिये लगभग 1000 करोड़ रुपये राज्य सरकार भी खर्च करेगी. सोमवार को नगर विकास विभाग में वर्ल्ड बैंक के अधिकारियों ने इस मुद्दे पर नगर विकास के सचिव अरुण कुमार सिंह व जुडको के एमडी राजेश कुमार के साथ बैठक की. वर्ल्ड बैंक से मिलनेवाली सहायता से राज्य के 29 शहरों में व्यवस्था और सेवा बेहतर करने पर विमर्श किया.

शहरों की आधारभूत संरचना पर होंगे खर्च : वर्ल्ड बैंक द्वारा मंजूर की गयी आर्थिक सहायता को राज्य सरकार शहरों की आधारभूत संरचना दुरुस्त करने और सेवाओं को बेहतर बनाने पर खर्च करेगी. सरकार 2017 तक झारखंड के सभी शहरों में सुरक्षित पेयजल आपूर्ति की योजना को अमलीजामा पहनाने पर खर्च करेगी. वर्ष 2019 तक राज्य के सभी घरों के लिये निजी शौचालय निर्माण पर राशि खर्च की जायेगी.
कूड़ा निष्पादन की है योजना : इस रािश से शहरों में सौ फीसदी कूड़ा निष्पादन की योजना पर भी काम होगा. वर्ष 2019 तक ठोस कचरा उठाने की तैयारी की गयी है. इसके अलावा 11 शहरों में 50 फीसदी सिवरेज कवरेज करने व सभी शहरों का मास्टर व जोनल प्लान भी बनाया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें