20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बल्डिर के अकाउंटेंट से दो लाख रुपये की छिनतई

बिल्डर के अकाउंटेंट से दो लाख रुपये की छिनतई फोटो राज वर्मा कीसंवाददाता, रांचीलाइन टैंक रोड स्थित वाटिका अपार्टमेंट (पुराना वसुंधरा हॉल वाला बिल्डिंग) के समीप दिपांशु परफॉरमर एंड बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड के अकाउंटेंट अनूप कुमार वर्मा से बाइक सवार दो अपराधी दो लाख रुपये की छिनतई कर फरार हो गये. घटना के बाद अपराधी […]

बिल्डर के अकाउंटेंट से दो लाख रुपये की छिनतई फोटो राज वर्मा कीसंवाददाता, रांचीलाइन टैंक रोड स्थित वाटिका अपार्टमेंट (पुराना वसुंधरा हॉल वाला बिल्डिंग) के समीप दिपांशु परफॉरमर एंड बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड के अकाउंटेंट अनूप कुमार वर्मा से बाइक सवार दो अपराधी दो लाख रुपये की छिनतई कर फरार हो गये. घटना के बाद अपराधी नगर निगम के रोड की ओर से होटल लिलेक की बांयी ओर से भाग निकले. घटना के बाद अनूप ने अपराधियों का पीछा भी किया, लेकिन तब तक अपराधी दूर निकल चुके थे. बताया जाता है कि जिस स्थान पर घटना घटी, वहां से महज 50 गज की दूरी पर कंपनी की ऑफिस है. जानकारी के अनुसार घटना शाम करीब 3़ 45 बजे की है़ घटना के बाद वे ऑफिस पहुंचे और कंपनी के संचालक शंकर सिंह को घटना की जानकारी दी़ इसके बाद उन्होंने डॉयल-100 पर भी सूचना दी, जिसके बाद काेतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची़ कोतवाली एएसपी अंशुमन कुमार व इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ने भुक्तभोगी से पूरी घटना की जानकारी ली. अनूप कोकर स्थित बैंक कॉलोनी में रहते हैं. अनुप के अनुसार उन्होंने दो लाख रुपये का चेक रांची क्लब कांप्लेक्स स्थित बैंक ऑफ इंडिया से भुनाया था. रुपये का वह हैंड बैग में रख ई-रिक्शा से अलबर्ट एक्का चौक तक आये़ वहां से वह पैदल ही लाइन टैंक रोड स्थित ऑफिस जा रहे थे़ वह अपनी ऑफिस जाने के लिए मुड़े ही थे कि बाइक पर आये दो अपराधी रुपये वाला बैग छिन भागने लगे़ अनूप वर्मा ने उनका पीछा भी किया़ उन्होंने पुलिस को बताया कि एक अपराधी रैक्सिन का जैकेट पहने हुए था, जबकि पीछे बैठा अपराधी नाटे कद का था और उसका बाल घुंघराला था़ इधर, घटना के बाद पुलिस ने बैंक ऑफ इंडिया का सीसीटीवी फुटेज देखा, लेकिन कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर नहीं आया. कंपनी के संचालक ने बताया कि उसी जगह दो साल पहले बीकेबी ट्रांसपोर्टर के कर्मचारी से चार लाख रुपये की लूट हुई थी़ इधर, पुलिस मामले की छानबीन में लग गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें