सचेतक सम्मेलन से गायब रहे 40 विधायक, पहुंचे केवल दो मंत्रीमुख्यमंत्री ने भी की टिप्पणी, कहा : कमेटी की बैठक और सत्र में दूसरी पाली में नदारत रहते हैं विधायकब्यूरो प्रमुख, रांची झारखंड में संसदीय कार्य विभाग और विधानसभा ने मिल कर पहली बार सचेतक सम्मेलन का आयोजन किया था़ सचिवालय सभागार में आयोजिक सम्मेलन में सचेतकों के साथ-साथ मंत्री, विधानसभा कमेटियों के सभापति और सदस्य के रूप में विधायकों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन सम्मेलन में 40 विधायकों ने हिस्सा नहीं लिया़ विधानसभा में 82 (मनोनित सहित ) विधायकों में केवल 32 पक्ष-विपक्ष के विधायक शामिल हुए़ पहली बार सदन पहुंचे कई विधायक भी सम्मेलन में हिस्सा लेना जरूरी नहीं समझे. वहीं मंत्री के रूप में सीपी सिंह और राज पलिवार ही मौजूद थे़ सम्मेलन में विधायकों की कम उपस्थिति देख सीएम रघुवर दास ने भी टिप्पणी की़ उन्होंने कहा : यहां विधायकों की उपस्थिति बहुत कम है़ शायद एक तिहाई है़ मुझे विधानसभा की कमेटियों में भी रहने का मौका मिला है़ कमेटियों की बैठक में विधायक नहीं पहुंचते़ सदन की दूसरी पाली में भी उपस्थिति नहीं रहती है़ सत्र की अवधि सुनिश्चित करने की बात हो रही है़ इसे बढ़ाने की बात होती है़, लेकिन जो भी सत्र हो, उसका सदुपयोग होना चाहिए़ जनता के हित में काम हो़
BREAKING NEWS
सचेतक सम्मेलन से गायब रहे 40 विधायक, पहुंचे केवल दो मंत्री
सचेतक सम्मेलन से गायब रहे 40 विधायक, पहुंचे केवल दो मंत्रीमुख्यमंत्री ने भी की टिप्पणी, कहा : कमेटी की बैठक और सत्र में दूसरी पाली में नदारत रहते हैं विधायकब्यूरो प्रमुख, रांची झारखंड में संसदीय कार्य विभाग और विधानसभा ने मिल कर पहली बार सचेतक सम्मेलन का आयोजन किया था़ सचिवालय सभागार में आयोजिक सम्मेलन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement