लक्ष्य के प्रति निष्ठा से मेहनत करें जेवीएम श्यामली में पुरस्कार वितरण, एपी सिंह ने कहा लाइफ रिपोर्टर @ रांची मेकन के तकनीकी सलाहकार एपी सिंह ने कहा कि यहां आकर स्कूली दिनों की याद आ गयी. बच्चे लक्ष्य के प्रति निष्ठापूर्वक और लगन से मेहनत करेंगे, तो सफलता निश्चित मिलेगी. श्री सिंह जेवीएम श्यामली में शुक्रवार को सीनियर सेकेंडरी व प्राइमरी सेक्शन के विद्यार्थियों के बीच शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि असफलता से कभी निराश नहीं होना चाहिए. असफलता से सीख लेकर सफलता की ओर बढ़ना चाहिए. सफलता का कोई छोटा रास्ता नहीं होता है………………..सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेंप्राचार्य एके सिंह ने कहा कि माता-पिता और शिक्षक बच्चाें के भविष्य संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. हार से दुखी होने के बजाय सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए. कठिन परिश्रम व लगन से अपने मुकान पर पहुंच सकते हैं. उन्होंने कहा कि कर्म करें, फल की चिंता नहीं करें. सीनियर सेकेंडरी में एकेडमी के लिए 65, विज्ञान प्रदर्शनी के लिए 29, अन्य गतिविधि के लिए 113 बच्चों को पुरस्कृत किया गया……………………………….. हमेशा नयी चीज सीखें : पीके सारंगी दूसरे सत्र में प्राइमरी सेक्शन के विद्यार्थियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. मुख्य अतिथि एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर पीके सारंगी ने कहा कि विद्यार्थियों में हमेशा नयी चीज सीखने की चाह होनी चाहिए. कक्षा में पढ़ाये जानेवाले विषयों पर हमेशा ध्यान लगायें. कक्षा में तब तक शिक्षकों से सवाल पूछें, जब तक विषय को समझ नहीं जाते हैं. हर छात्र में विलक्षण प्रतिभा होती है और उसे शिक्षक ही बाहर ला सकते हैं. प्राइमरी में एकेडमी के लिए 50, अन्य गतिविधियों के लिए 40 बच्चों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में उप प्राचार्य एसएन ठाकुर, एसके घोष, यूएस प्रसाद, बीएन झा, संजय कुमार, रेणु प्रभाकर उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
लक्ष्य के प्रति नष्ठिा से मेहनत करें
लक्ष्य के प्रति निष्ठा से मेहनत करें जेवीएम श्यामली में पुरस्कार वितरण, एपी सिंह ने कहा लाइफ रिपोर्टर @ रांची मेकन के तकनीकी सलाहकार एपी सिंह ने कहा कि यहां आकर स्कूली दिनों की याद आ गयी. बच्चे लक्ष्य के प्रति निष्ठापूर्वक और लगन से मेहनत करेंगे, तो सफलता निश्चित मिलेगी. श्री सिंह जेवीएम श्यामली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement