20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियारों का शौकीन है लवकुश शर्मा…

हथियारों का शौकीन है लवकुश शर्मा… लवकुश की तसवीरें साकेत जी के मेल पर हैफेसबुक पर भी सक्रिय रहता है मोस्ट वांटेडमार्च 2014 में खोला था फेसबुक अकाउंटवरीय संवाददाता, रांचीरांची पुलिस की नजर में मोस्ट वांटेड बन चुका अपराधी लवकुश शर्मा हथियारों और बुलेट मोटरसाइकिल का शौकीन है. उसके फेसबुक अकाउंट से इसका पता चलता […]

हथियारों का शौकीन है लवकुश शर्मा… लवकुश की तसवीरें साकेत जी के मेल पर हैफेसबुक पर भी सक्रिय रहता है मोस्ट वांटेडमार्च 2014 में खोला था फेसबुक अकाउंटवरीय संवाददाता, रांचीरांची पुलिस की नजर में मोस्ट वांटेड बन चुका अपराधी लवकुश शर्मा हथियारों और बुलेट मोटरसाइकिल का शौकीन है. उसके फेसबुक अकाउंट से इसका पता चलता है. लवकुश ने मार्च 2014 में अपना फेसबुक अकाउंट खोला था. इसके बाद से अब तक उसने अपनी कई तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट की है. कई माह तक उसने अपनी प्रोफाइल फोटो में अभिनेता सलमान खान की तसवीर लगा रखी थी, लेकिन उसका बाद उसने खुद की तसवीर लगायी. तसवीर में वह काला रंग का चश्मा पहने हुए है. एक तसवीर में वह लाल रंग की गंजी और ब्लू रंग का ट्रैकशूट पहने हुए कुरसी पर बैठा है. वह एक बंदूक पैर पर रखे हुए है, जबकि दूसरे हथियार से आसमान की ओर निशाना साध रहा है. इससे पता चलता है कि लवकुश शर्मा हथियारों का शौक रखता है. यह तसवीर रात में ली गयी हैऔर चेहरा बंदूक से ढंका हुआ है. तीसरे तसवीर में वह काले रंग की बुलेट पर है. जींस-शर्ट के साथ टोपी भी पहने हुए है. फेसबुक पर उसके दोस्तों की संख्या 258 है, जिसमें कई नेता भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें