मैट्रिक व इंटर का परीक्षा शुल्क बढ़ाएक परीक्षार्थी पर सभी शुल्क मिला 100 रुपये की वृद्धिपरीक्षा शुल्क में 25 रुपये की वृद्धि इस वर्ष से प्रभावी जैक ने पांच वर्ष बाद शुल्क के प्रारूप में किया बदलाव संवाददाता, रांचीझारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक व इंटरमीडिट के परीक्षा शुल्क में वृद्धि की है़ शुल्क वृद्धि इसी वर्ष से प्रभावी होगी़ वर्ष 2016 के मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा का फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू है़ अब परीक्षार्थियों को बढ़ा हुआ शुल्क जमा करना होगा़ एक परीक्षार्थी पर सभी प्रकार के शुल्क मिलाकर लगभग एक सौ रुपये की वृद्धि की गयी है़ झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा छह वर्ष बाद परीक्षा शुल्क के प्रारूप में बदलाव किया गया है़ इससे पूर्व वर्ष 2010 में मैट्रिक व इंटर के परीक्षा शुल्क में वृद्धि की गयी थी़ मैट्रिक व इंटर दोनों परीक्षा शुल्क में 25-25 रुपये की वृद्धि की गयी है़ इंटरमीडिएट का परीक्षा शुल्क 175 से बढ़ाकर 200 व मैट्रिक का 100 से बढ़ाकर 125 रुपये किया गया है़ विलंब शुल्क में वृद्धि केवल इंटर परीक्षा के लिए की गयी है़ इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी को अब 250 की जगह 275 रुपये विलंब शुल्क देना होगा़ मैट्रिक के विलंब शुल्क में कोई वृद्धि नहीं की गयी है़ इंटर के लोकल लेवी में 20 रुपये और मैट्रिक में 10 रुपये की वृद्धि हुई है़ क्यों की गयी वृद्धि झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा छह वर्ष बाद परीक्षा शुल्क के प्रारूप में बदलाव किया गया है़ इस दौरान कागज की कीमत व परीक्षा के अन्य खर्च में वृद्धि हुई है़ जैक पर परीक्षा का वित्तीय खर्च लगातार बढ़ रहा था़ इसे देखते हुए जैक ने परीक्षा शुल्क में वृद्धि की है़ परीक्षा मद में दी जाने वाली विभिन्न मदों की राशि में भी वृद्धि की गयी है़ परीक्षा मद की राशि में की गयी वृद्धि आगामी परीक्षा से प्रभावी होगी़जमा हो रहा परीक्षा फॉर्म मैट्रिक के परीक्षार्थी 14 दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन जमा कर सकते हैं. जबकि 15 से 21 दिसंबर तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन जमा होगा़ इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी 22 दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क के फॉर्म जमा कर सकते हैं. विलंब शुल्क के साथ 28 दिसंबर से चार जनवरी तक आवेदन जमा लिया जायेगा़ विलंब शुल्क 275 रुपये देना होगा़ मैट्रिक के परीक्षार्थी को 200 रुपये विलंब शुल्क देना होगा़ मैट्रिक परीक्षा शुल्क शुल्क®पहले अब परीक्षा प्रपत्र शुल्क 50®60परीक्षा शुल्क ®100®125लोकल लेवी®190®200अंकपत्र शुल्क®60®75परीक्षा विविध शुल्क्®20®25विलंब शुल्क®200®200औपबंधिक प्रमाण पत्र ®70®75इंटर परीक्षा शुल्क शुल्क®पहले अबपरीक्षा प्रपत्र शुल्क 75®75परीक्षा शुल्क ®175®200लोकल लेवी®230®250अंकपत्र शुल्क®60®75परीक्षा विविध शुल्क्®20®25विलंब शुल्क®250®275औपबंधिक प्रमाण पत्र ®60®75
BREAKING NEWS
मैट्रिक व इंटर का परीक्षा शुल्क बढ़ा
मैट्रिक व इंटर का परीक्षा शुल्क बढ़ाएक परीक्षार्थी पर सभी शुल्क मिला 100 रुपये की वृद्धिपरीक्षा शुल्क में 25 रुपये की वृद्धि इस वर्ष से प्रभावी जैक ने पांच वर्ष बाद शुल्क के प्रारूप में किया बदलाव संवाददाता, रांचीझारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक व इंटरमीडिट के परीक्षा शुल्क में वृद्धि की है़ शुल्क वृद्धि इसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement