8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धार्मिक स्थल से पत्थर हटाया, विरोध

रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के पीछे हेथू गांव में गुरुवार की मध्य रात्रि में आदिवासी धार्मिक स्थल में लगे पूजा के पत्थर को उखाड़ दिया गया. ग्रामीणों ने इसका विरोध किया है. गांव के लोगों के अनुसार सेना के लोगों ने यह कार्रवाई की है. सेना के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों आनंद शंकर […]

रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के पीछे हेथू गांव में गुरुवार की मध्य रात्रि में आदिवासी धार्मिक स्थल में लगे पूजा के पत्थर को उखाड़ दिया गया. ग्रामीणों ने इसका विरोध किया है. गांव के लोगों के अनुसार सेना के लोगों ने यह कार्रवाई की है. सेना के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों आनंद शंकर साहू ने कहा कि सेना के जवानों ने धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाया है. जिला प्रशासन इस मामले में कार्रवाई करे.

ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल पार्षद अजीत उरांव के नेतृत्व में जगन्नाथपुर थाना में लिखित शिकायत भी दर्ज करायी है. श्री उरांव ने कहा कि धार्मिक स्थल के पास जमीन पर सेना के वाहन के निशान थे. इतने बड़े पत्थर को बिना वाहन के सहयोग से नहीं हटाया जा सकता है.

उन्होंने प्रशासन से दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की. श्री उरांव ने कहा कि यदि प्रशासन 72 घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं करती है, तो ग्रामीण मंगलवार को सड़क पर उतरेंगे और हिनू चौक जाम करेंगे. इसकी जिम्मेवारी प्रशासन पर होगी. इधर, ग्रामीणों ने घटना के विरोध में शाम छह बजे हेथू से लेकर हिनू चौक तक मशाल जुलूस निकाला. प्रतिनिधिमंडल में वार्ड 52 की पार्षद पुष्पा तिर्की, प्रकाश टोप्पो, सुरेश यादव, आनंद शंकर साहू, धूमा लिंडा, नंद किशोर साहू, रिना लकड़ा, सुरेश उरांव, बोडो उरांव उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें