Advertisement
गायब नाबालिग मुंबई में मिली
रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र से गायब एक नाबालिग को मुंबई जीआरपी के सहयोग से बरामद कर लिया गया है. गायब नाबालिग एक राजनीतिक संगठन से जुड़े व्यक्ति की पुत्री बतायी जाती है. बताया जाता है कि नाबालिग का विवाद घर में किसी सदस्य के साथ हो गया था. इसी वजह से वह नाराज होकर […]
रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र से गायब एक नाबालिग को मुंबई जीआरपी के सहयोग से बरामद कर लिया गया है. गायब नाबालिग एक राजनीतिक संगठन से जुड़े व्यक्ति की पुत्री बतायी जाती है. बताया जाता है कि नाबालिग का विवाद घर में किसी सदस्य के साथ हो गया था. इसी वजह से वह नाराज होकर तीन दिन पहले घर से निकल गयी थी.
नाबालिग के डालटनगंज में होने की सूचना मिलने पर अरगोड़ा प्रभारी थानेदार राकेश कुमार को डालटनगंज में छापेमारी के लिए भेजा गया था. वह पिछले दो दिनों से वहां उसकी तलाश में छापेमारी कर रहे थे, लेकिन उसका सुराग नहीं मिल पाया. मंगलवार को नाबालिग का मोबाइल लोकेशन मुंबई मिला. तब हटिया एएसपी प्रशांत आनंद ने मुंबई पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद मुंबई जीआरपी के सहयोग से नाबालिग को ट्रेन से बरामद किया गया.
नाबालिग के बरामद होने की सूचना मिलने पर उसकी तसवीर अरगोड़ा पुलिस ने वाट्सएप के जरिए मुंबई जीआरपी के पास भेजी. इसके बाद उसकी पहचान अरगोड़ा थाना क्षेत्र से गायब लड़की के रूप में हुई. हटिया एएसपी ने बताया कि लड़की को लाने के लिए पुलिस की एक टीम को मुंबई भेजा जायेगा. उसके परिजनों को भी पुलिस के साथ मुंबई भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement