Advertisement
एलइडी लाइट से रोशन होगा बस स्टैंड
निरीक्षण. नगर आयुक्त ने खादगढ़ा बस स्टैंड का लिया जायजा, दिये कई निर्देश हाइमास्ट लाइट लगाने वाली एजेंसी पर लगाया 25 हजार का जुर्माना रांची :राजधानी के सिंहद्वार के रूप में मशहूर खादगढ़ा बस स्टैंड अब रात में भी दूधिया रोशनी से जगमग होगा. बस स्टैंड के प्रवेश द्वार से लेकर उसकी निकासी द्वार के […]
निरीक्षण. नगर आयुक्त ने खादगढ़ा बस स्टैंड का लिया जायजा, दिये कई निर्देश
हाइमास्ट लाइट लगाने वाली एजेंसी पर लगाया 25 हजार का जुर्माना
रांची :राजधानी के सिंहद्वार के रूप में मशहूर खादगढ़ा बस स्टैंड अब रात में भी दूधिया रोशनी से जगमग होगा. बस स्टैंड के प्रवेश द्वार से लेकर उसकी निकासी द्वार के हर बिजली के खंभे पर एलइडी लाइट लगायी जायेगी. यह निर्देश नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने मंगलवार को खादगढ़ा बस स्टैंड के निरीक्षण के बाद कही. श्री कुमार ने अभियंताओं को एक सप्ताह के अंदर सभी काम पूरे करने को कहा है.
बस स्टैंड परिसर में लगायी गयी एलइडी हाइमास्ट लाइट द्वारा आवंटित जगह से अधिक जगह घेरे जाने पर नगर आयुक्त ने संबंधित मोबाइल टावर कंपनी एटीसी पर भी 25 हजार रुपये जुर्माना लगाने का आदेश दिया. साथ ही कंपनी को कहा गया है कि हाइमास्ट लाइट से रोशनी भी कम आ रही है, इसलिए उसे दुरुस्त किया जाये. निरीक्षण कार्यक्रम में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, हेल्थ ऑफिसर डॉ अजय कुमार मांझी, स्टोर इंचार्ज ओंकार पांडेय उपस्थित थे.
बसों के लिए लगाया जायेगा सूचना पट्ट : नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि स्टैंड में बसों के लिए कॉरीडोर बनाया गया है. परंतु वर्तमान में यहां आनेवाले यात्रियों को यह पता ही नहीं चलता है कि किस प्लेटफार्म से कहां के लिए बस खुलेगी. इसलिए कॉरीडोर में नेम प्लेट लगाया जाये कि फलां जगह के लिए बस यहां से खुलती है.
आयुक्त ने सभी एजेंटों को निर्देश दिया कि वे सड़क पर यहां-वहां बैठ कर टिकट न काटें. बल्कि मुख्य प्रशासनिक भवन में ही बैठ कर टिकट काटें. उन्होंने बस स्टैंड में पीएचइडी के शंप को भी अविलंब शिफ्ट करने का आदेश दिया. साथ ही पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं से कहा कि प्रशासनिक भवन तक आनेवाली मुख्य सड़क का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करें.
फुटपाथ दुकानदारों को किया जायेगा व्यवस्थित : नगर आयुक्त ने निरीक्षण के क्रम में सड़क किनारे दुकान लगानेवालों को भी व्यवस्थित करने की बात कही. आयुक्त ने दुकानदारों के लिए छोटे-छोटे शेड बना कर दुकान बनाने का भी निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement