Advertisement
बुढ़मू के नाबालिग को हरियाणा में बनाया बंधक
रांची : बुढ़मू थाना क्षेत्र निवासी 15 वर्षीय नाबालिग को हरियाणा में जबरन बंधक बना कर काम कराया जा रहा है. इसके बावजूद पुलिस उसे न बरामद करने का प्रयास कर रही है और न मामले में केस दर्ज कर रही है. नाबालिग के पिता ने इससे संबंधित शिकायत कोतवाली थाने में की थी. पिता […]
रांची : बुढ़मू थाना क्षेत्र निवासी 15 वर्षीय नाबालिग को हरियाणा में जबरन बंधक बना कर काम कराया जा रहा है. इसके बावजूद पुलिस उसे न बरामद करने का प्रयास कर रही है और न मामले में केस दर्ज कर रही है.
नाबालिग के पिता ने इससे संबंधित शिकायत कोतवाली थाने में की थी. पिता ने पुलिस को बताया था कि उनके पुत्र को गत 16 सितंबर को बहला- फुसला कर दीपक करमाली अपने साथ ले गया था. दीपक करमाली रामगढ़ का रहनेवाला है.
27 सितंबर को जब नाबालिग के पिता के पास फोन आया कि उसके पुत्र को हरियाणा के खानपुर में बंधक बना कर काम कराया जा रहा है, इसके बाद परिजन परेशान हो गये. ह्यूमन ट्रैफिकिंग से संबंधित केस दर्ज करने के लिए कोतवाली थाना अधिसूचित है. कोतवाली पुलिस ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला दर्ज कर संबंधित थाना की पुलिस के पास केस का अनुसंधान करने के लिए भेज देती है.
मामले में कोतवाली इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि बुढ़मू थाना की पुलिस को मामले में केस दर्ज करने को गया था. नाबालिग के परिजन कभी भी कोतवाली थाना आकर केस दर्ज कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement