लॉ यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच मारपीट बाहरी तत्वों के आवाजाही को लेकर पहले भी हुआ था विवादकांके. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी नगड़ी कांके के छात्रों के साथ बुधवार को मारपीट हुई. इसमें दो छात्र हिमांशु और कानेंद्र को काफी चोट आयी है. मारपीट रिलायंस मार्ट के पास हुई. यूनिवर्सिटी के ही एलएलबी फाइनल ईयर के छात्र सौरभ कुशवाहा और उसके परिचितों ने उनलोेगों के साथ मारपीट की. सौरभ की तथाकथित लोकल गार्जियन एक महिला ने दोनों छात्रों पर कुछ मनगढ़ंत आरोप लगाये. इसके बाद महिला और उसके साथ मौजूद अन्य लोगों ने छात्रों की पिटाई की. किसी प्रकार दोनों बच कर वापस हॉस्टल पहुंचे. इसके बाद लॉ यूनिवर्सिटी की एंबुलेंस से 10:30 बजे रांची जा रहे कुछ छात्रों को कांके थाना से कुछ दूरी पर मुख्य रोड पर रोक कर हाथापाई की गयी. लेकिन स्थानीय युवकों और पुलिस ने हस्तक्षेप कर मारपीट को शांत कराया. इसके बाद देर रात तक कांके इंस्पेक्टर मधुसूदन प्रसाद सिंह इस विवाद को सुलझाने में लगे रहे. मारपीट के आरोपी और इसमें घायल दोनों छात्रों की परीक्षा इसी माह होनेवाली है. दोनों गुटों में दीपावली के समय से तनाव चल रहा है. सौरभ के साथ महिला उसके साथ हॉस्टल गयी थी. कुछ छात्रों ने उसके आने-जाने पर आपत्ति की थी. इस पर उनलोगों में झड़प भी हुई थी.लचर है यूनिवर्सिटी की अनुशासन व्यवस्था : यूनिवर्सिटी में अनुशासन व्यवस्था काफी ढुलमुल है. देर रात तक छात्र-छात्राएं बेरोक-टोक घूमते नजर आते हैं. खुलेआम शराब-सिगरेट आदि का सेवन करते हैं. रोकने पर गार्डों को धमकी दी जाती है. यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा कोई कड़ी कार्रवाई नहीं होने से उनलोगों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है, जिससे वहां किसी भी दिन कोई बड़ी घटना हो सकती है. इधर रजिस्ट्रार आलोक सेन गुप्ता ने कहा कि मारपीट हुई है. मामले को अनुशासन कमेटी को भेज दिया गया है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
लॉ यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच मारपीट
लॉ यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच मारपीट बाहरी तत्वों के आवाजाही को लेकर पहले भी हुआ था विवादकांके. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी नगड़ी कांके के छात्रों के साथ बुधवार को मारपीट हुई. इसमें दो छात्र हिमांशु और कानेंद्र को काफी चोट आयी है. मारपीट रिलायंस मार्ट के पास हुई. यूनिवर्सिटी के ही एलएलबी फाइनल ईयर के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement