10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोस्त से गले मिले, तो सम्मान में छुए पांव

दोस्त से गले मिले, तो सम्मान में छुए पांवएसोसिएशन आॅफ आरएमसीएच-रिम्स एलुमनि का पुनर्मिलन-2015 लाइफ रिपोर्टर @ रांची एसोसिएशन आॅफ आरएमसीएच/रिम्स एलुमनि (आरा) द्वारा गुरुवार को रिम्स ऑडिटोरियम में पुनर्मिलन-2015 का आयोजन किया गया. इसमें देश-विदेश से आये करीब 250 से ज्यादा डॉक्टर शामिल हुए. सीनियर व जूनियर का भेद मिटा कर डॉक्टरों ने एक-दूसरे […]

दोस्त से गले मिले, तो सम्मान में छुए पांवएसोसिएशन आॅफ आरएमसीएच-रिम्स एलुमनि का पुनर्मिलन-2015 लाइफ रिपोर्टर @ रांची एसोसिएशन आॅफ आरएमसीएच/रिम्स एलुमनि (आरा) द्वारा गुरुवार को रिम्स ऑडिटोरियम में पुनर्मिलन-2015 का आयोजन किया गया. इसमें देश-विदेश से आये करीब 250 से ज्यादा डॉक्टर शामिल हुए. सीनियर व जूनियर का भेद मिटा कर डॉक्टरों ने एक-दूसरे का स्वागत किया. कोई अपने सहपाठी से गला मिला, तो किसी ने सीनियर के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. हर कोई इस पल को यादगार बनाना चाहता था. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल ने किया. कार्यक्रम के दौरान सभी बैच के डॉक्टर मंच पर एकत्र हुए. उनका सम्मान एसोसिएशन द्वारा किया गया. विद्यार्थियों ने अपना परिचय दिया. ………………………….आप इस संस्थान की नींव हैं : डॉ शेरवालरिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल ने बताया कि आप इस संस्थान की नींव हैं. आपका रिम्स में स्वागत है. आपसे मेडिकल के विद्यार्थियों को सीखने की आवश्यकता है, क्योंकि आप देश-दुनिया में रिम्स का नाम रोशन कर रहे हैं. संस्थान बेहतर बने इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. पहले से आज में बहुत परिवर्तन हुआ है. आज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भी जुड़ गया है. अगले साल से कॉन्वकेशन का पुन: शुभारंभ किया जा रहा है. आप इसमें आमंत्रित हैं. ………………………………………………..तीन सीनियर का हुआ सम्मानएसोसिएशन आॅफ आरएमसीएच/रिम्स एलुमनि (आरा) की ओर से चार वरिष्ठ डॉक्टरों का सम्मान किया गया. डॉ शीतल मलुआ ने कहा कि आरा के कार्यक्रम का यह पड़ाव अहम होता है, जहां हम अपने सीनियर का सम्मान करते हैं. हम उन्हीं के बदौलत आज यहां हैं, इसलिए उनका सम्मान हमारा कर्तव्य होता है. डॉ पद्म परीदा, डॉ चंद्रमोहन, डॉ जगन्नाथ प्रसाद व डॉ आरएल रजक को रिम्स निदेशक ने सम्मानित किया. हालांकि डॉ रजक किसी कारण से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पायें…………………..डॉ निशांत व सांभवी दत्ता सम्मानितआरा ने रिम्स के मेधावी विद्यार्थियों काे भी सम्मानित किया. एमबीबीएस के मेडिसिन व ओवरऑल बेहतर प्रदर्शन करनेवाले डॉ निशांत को सम्मानित किया गया. 2015 बैच (एमबीबीएस के प्रथम वर्ष) की छात्रा सांभवी दत्ता को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया. …………………..सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनपुनर्मिलन-15 में संध्या आठ बजे करमटोली चौक स्थित आइएमए भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गीत-संगीत का कार्यक्रम हुआ. डॉक्टर देर रात तक आइएमए भवन में अपने सहपाठियों के साथ कार्यक्रम का लुत्फ उठाते रहे. पुराने दोस्तों के साथ नृत्य किया. ………………….डॉ राजेंद्र प्रसाद की मनायी जयंतीप्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. सभी निदेशक कार्यालय के पास स्थित राजेंद्र पार्क में एकत्र हुए. राजेंद्र प्रसाद जी की प्रतिमा के सामने डॉक्टरों ने पुष्प अर्पित किया. मौके पर निदेशक डॉ बीएल शेरवाल, अधीक्षक डॉ एसके चौधरी, उपाधीक्षक डॉ वसुंधरा, एमओ डॉ रघुनाथ और मेट्राॅन विजयलक्ष्मी व रामरेखा आदि भी उपस्थित थी. …………………….संस्थान की मदद पर बैठक एसोसिएशन आॅफ आरएमसीएच/रिम्स एलुमनि (आरा) की बैठक दोपहर में हुई. इसमें अपनी मदर संस्थान को कुछ मदद करने पर विचार किया गया. सभी संस्थान के विकास में योगदान देने पर सहमत हुए. आरा को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. ……………………..आयोजकों ने कहा पुनर्मिलन के बहाने अपने दोस्तों से मिलने का मौका मिल जाता है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी काफी समय से जुटे हुए थे. दोस्त आये और एक-दूसरे से बातचीत की, यही हमारी उपलब्धि है. डॉ प्रवीण चंद्रा, आयोजन अध्यक्ष ………………………….यह अच्छा मौका है, जब पुराने दोस्तों के साथ एक मंच पर हैं. ऐसे तो मिलना आसान नहीं होता है, लेकिन कार्यक्रम के बहाने दोस्तों व जूनियर से मिलने का मौका मिल जाता है. डॉ मिन्नी रानी अखौरी, आयोजन सचिव…………………………हम विद्यार्थी जीवन से पुनर्मिलन में शामिल हो रहे हैं. यह सौभाग्य है कि मैं आयोजन समिति में शामिल हुआ. कई पुराने दोस्त थे, जिन्हें हम खोज नहीं पा रहे थे. कार्यक्रम के जरिए इसमें सफल हो गये. डॉ निशित एक्का, आयोजन कोषाध्यक्ष …………………………..आयाेजन को लेकर बहुत उत्साहित था. हमारे कई दोस्त विदेश में रहते हैं. उनका रांची आना संभव नहीं हो पाता है. यह सौभाग्य है कि कार्यक्रम के बहाने संस्थान के लोगों को एकत्र कर पाते हैं. डॉ बीएम जेडेक, अध्यक्ष आरा…………………………..आरा ही हम चिकित्सकों को एक जुट करने का माध्यम बनता है. पुराने दोस्त मिलते हैं. उनके साथ पुराने दिनों को याद करते है. कई दिन उनके साथ रहने का मौका मिल जाता है. डॉ प्रभात कुमार, सचिव आरा………………………सीनियर ही नहीं, जूनियर डॉक्टरों को भी इस वार्षिक कार्यक्रम का इंतजार रहता है. कई दोस्तों से मिलने का मौका मिल पाता है. हमारा प्रयास यह है कि इस आयोजन को और वृहद बनाया जाये. डॉ गोविंद जी सहाय, कोऑर्डिनेटर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें