पांच चरणों की काउंसलिंग के बाद कुछ जिलों में छठवीं काउंसलिंग की अनुमति मांगी गयी थी़ शिक्षा विभाग ने जिलों को छठवीं काउंसलिंग की अनुमति दे दी है़ इसके बाद अब आगे काउंसलिंग नहीं की जायेगी़ छठे चरण की काउंसलिंग में लगभग एक हजार और अभ्यर्थियों के चयन की संभावना है़.
Advertisement
शिक्षक नियुक्ति: कक्षा एक से आठ के लिए पांच चरणों की काउंसलिंग हुई, 9,709 अभ्यर्थियों का चयन
रांची: राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में है़ पांच चरणों की काउंसलिंग के बाद राज्य में 9,709 अभ्यर्थी शिक्षक नियुक्ति के लिए चयनित हुए है़ं इनमें कक्षा एक से पांच में 7,038 व कक्षा छह से आठ में 2,671 का चयन किया गया है़ कक्षा एक से […]
रांची: राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में है़ पांच चरणों की काउंसलिंग के बाद राज्य में 9,709 अभ्यर्थी शिक्षक नियुक्ति के लिए चयनित हुए है़ं इनमें कक्षा एक से पांच में 7,038 व कक्षा छह से आठ में 2,671 का चयन किया गया है़ कक्षा एक से पांच में कुल 14,869 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था़ पांच चरण की काउंसलिंग के बाद 7,038 का चयन किया गया है़ कक्षा छह से आठ में 3,956 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये थे़ इनमें 2,671 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है़.
पांच चरणों की काउंसलिंग के बाद भी कक्षा एक से पांच में लगभग 50 फीसदी पद रिक्त रह गये है़ं . छठवीं काउंसलिंग के बाद भी छह हजार से अधिक पद रिक्त रहने की संभावना है़ इनमें से अधिकांश पद एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है़ं पांच चरणों की काउंसलिंग के बाद भी लगभग आधा दर्जन जिलों में 60 प्रतिशत से अधिक पद रिक्त है़ं. इन जिलाें में नियुक्ति के बाद भी आधे से अधिक पद रिक्त रह जायेंगे़.
पांच चरणों की काउंसलिंग के बाद सीबीएसइ-आइसीएसइ बोर्ड से पास 762 अभ्यर्थियों नियुक्ति के लिए चयनित किये गये हैं. अभ्यर्थी कक्षा 10वीं व 12 वीं की परीक्षा सीबीएसइ-आइसीएसइ बोर्ड से पास की है़ कक्षा एक से पांच में 309 व छह से आठ में 453 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है़
4,854 पारा शिक्षक स्थायी
स्थायी शिक्षक बनने के लिए चयनित अभ्यर्थियों में से 4,854 पारा शिक्षक है़ं प्राथमिक व मध्य विद्यालय शिक्षक नियुक्ति में पारा शिक्षकों के लिए 50 प्रतिशत पद आरक्षित है़ं 9,709 अभ्यर्थियों में से 4,854 पारा शिक्षक है़ं कक्षा एक से पांच में 3,519 व कक्षा छह से आठ में 1335 पारा शिक्षकों की नियुक्ति हुई है़
50 फीसदी महिला शिक्षक
शिक्षक नियुक्ति में पारा व गैर पारा दोनो कोटि में चयनित कुल शिक्षकों में से 50 फीसदी महिला शिक्षक हैं. पारा शिक्षकों में 2427 महिला शिक्षक हैं. कक्षा एक से पांच में 1759 व कक्षा छह से आठ में 667 महिला पारा शिक्षक नियुक्ति के लिए चयनित हुए है़ं गैर पारा शिक्षक कोटि में भी 2427 महिला अभ्यर्थी चयनित हुई हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement