शास्त्रीय नृत्य में निकिता, गीत में शर्मिला अव्वल- गोस्सनर कॉलेज में दो दिवसीय युवा महोत्सव संपन्नफोटो सुनीलसंवाददाता, रांचीगोस्सनर कॉलेज में दो दिवसीय युवा महोत्सव का समापन मंगलवार को हुआ, जिसमें विभिन्न इवेंट के विजेता पुरस्कृत किये गये़ शास्त्रीय नृत्य में निकिता तिग्गा ने पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं शास्त्रीय गीत में शर्मिला रॉय अव्वल रही़ वेस्टर्न सोलो में आकशदीप और वेस्टर्न ग्रुप में जूलियन व ग्रुप ने बाजी मारी़ हिंदी वाद- विवाद में शिवानी कुमारी व अंगरेजी में विशेश्वर ने प्रथम स्थान हासिल किया़ कॉलेज के प्राचार्य डॉ सिद्धार्थ एक्का व वाइस प्रिंसिपल डॉ रॉयल डांग ने विजेताओं को पुरस्कृत किया़इन्हें मिले पुरस्कारइंग्लिश डिबेट : पार्थेश्वर ठाकुर, अक्षय तिवारी, सम्राट कुमार.हिंदी डिबेट : शिवानी कुमारी, नेहा कुमारी सिन्हा, अमर कुलदीप़एलोक्यूशन हिंदी : कंचन तिवारी, शिवानी कुमारी़एलोक्यूशन इंग्लिश : तूलिका, सोमना प्रतीक क्विज ग्रुप ए : सलमान खान, मनीष कुमार पांडेय, नितीश़क्विज ग्रुप बी: रितेश कुमार सिंह, शिल्पी सिन्हा, पायल गुप्ताक्विज ग्रुप सी: आशुतोष कुमार, गौरव कुमार, अतुल आनंदक्लासिकल सोलो: शर्मिला रॉयक्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल सोलो: अंकित कुमारवेस्टर्न वोकल ग्रुप : जूलियन व ग्रुपवेस्टर्न सोलो : आकाशदीप मिंजक्लासिकल डांस: निकिता तिग्गा, ऐश्वर्या तिर्की, रश्मि वंदना मिंजट्राइबल डांस : सुलोचना व ग्रुपकार्टूनिंग : निधि उर्सुला लकड़ा, नवीन बिरुली, कुमार गौरवपोस्टर मेकिंग : आशा नैयर, सबा फातमाऑन द स्पॉट पेंटिंग : प्रथम ऋषभ शुक्ला व दीपक कुमार शर्मा, द्वितीय मृदुल होरो व गौरव पाल, तृतीय अंजू लकड़ा व अंकित जयसवालरंगोली: प्रथम कुमारी ज्योति, द्वितीय कंचन कुमारी, तृतीय प्रिया कुमारी व नेहा किस्पोट्टाऑन द स्पॉट फोटोग्रॉफी : प्रथम आशीष, द्वितीय राहुल सिंह, तृतीय रितेश कुमार सिंह़ प्रतिभागियों का मूल्यांकन डॉ प्रसन्ना डेविड, निधि सिहं, प्रो प्रशांत गौरव, डॉ राम प्रसाद, डॉ आशा रानी केरकेट्टा, वर्षा शालिनी, एन ओझा, बिंदू बास्के, डाॅ टी प्रसाद, डॉ रत्ना चंद्रा, डॉ अनीता अंजू खेस, दिलीप साहू, डॉली अर्चना, डॉ एसके सिन्हा, यूके मित्रा व राजकिशोर राव ने किया़ आयोजन में डॉ ईआर टुडू व शालिनी कुमारी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया़
BREAKING NEWS
शास्त्रीय नृत्य में निकिता, गीत में शर्मिला अव्वल
शास्त्रीय नृत्य में निकिता, गीत में शर्मिला अव्वल- गोस्सनर कॉलेज में दो दिवसीय युवा महोत्सव संपन्नफोटो सुनीलसंवाददाता, रांचीगोस्सनर कॉलेज में दो दिवसीय युवा महोत्सव का समापन मंगलवार को हुआ, जिसमें विभिन्न इवेंट के विजेता पुरस्कृत किये गये़ शास्त्रीय नृत्य में निकिता तिग्गा ने पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं शास्त्रीय गीत में शर्मिला रॉय अव्वल रही़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement