10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांके : पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

कांके : पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों ने झोंकी ताकतघर से लेकर घाट तक दिखा चुनाव का असर कल थमेगा चुनाव प्रचारवरीय संवाददातारांची : कांके प्रखंड में जिला परिषद की चार सीटों पर मतदान होना है. रांची जिले के पांच प्रखंडों में पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान होना है. इसमें कांके भी शामिल है. […]

कांके : पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों ने झोंकी ताकतघर से लेकर घाट तक दिखा चुनाव का असर कल थमेगा चुनाव प्रचारवरीय संवाददातारांची : कांके प्रखंड में जिला परिषद की चार सीटों पर मतदान होना है. रांची जिले के पांच प्रखंडों में पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान होना है. इसमें कांके भी शामिल है. यहां मतदान 22 नवंबर (रविवार) को होगा. 20 नवंबर को प्रचार समाप्त हो जायेगा. जिला परिषद, मुखिया और पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशियों का प्रचार वाहन सड़कों पर व गली-गली घूम रहे हैं. चुनाव का असर दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ में भी दिखा. छठ घाटों और रास्तों में प्रत्याशियों के बैनर पोस्टर लगे हुए थे. प्रत्याशी नदी, तालाब और पोखर में घूम-घूम कर मतदाताओं को रिझाने की कोशिश कर रहे थे. कांके में जिला परिषद की चार सीटों के लिए चुनाव होना है. नयी सीमांकन के कारण कुछ पंचायतें रातू में चली गयीं हैं. पिछले चुनाव में जीतने वाले तीनों प्रत्याशी (एनुल हक अंसारी, मजीद अंसारी और शशिकला देवी) मैदान में है. इनमें दो प्रत्याशी एनुल हक अंसारी और मजीद अंसारी एक ही सीट ( रांची -18) से चुनाव लड़ रहे हैं. रांची-17 तथा रांची-19 (अनारक्षित) से इस बार नये प्रत्याशी चुने जायेंगे. इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा 31 प्रत्याशी मैदान में हैं. करीब-करीब सभी पंचायतों से तीन या चार प्रत्याशी जोर अाजमा रहे हैं. यहां वोटों के बिखराव का फायदा उठाने के लिए सभी प्रत्याशी लगे हुए हैं. सभी जानते हैं कि जीत का अंतर बहुत कम होगा. इस कारण एक-दो पंचायत से ठीक-ठीक वोट मिल जाने पर जीत तय हो सकती है. रांची-17 से 19, रांची-18 से नौ तथा रांची-20 से सात प्रत्याशी मैदान में हैं. जिला परिषद सीट व उसमें आनेवाली पंचायत रांची-17 (कांके) : पंचायत-उरुगुटू, उपर कोनकी, काटमकुली, मालश्रृंग, मनातू, जयपुर, सुकरहुट्टू (द), सुकरहुट्टू (उ). रांची-18 (कांके) : पंचायत-गागी, ईचापीढ़ी, पिठोरिया, राड़हा, बाढ़ु, कोकदोरो, हुसीर. रांची-19 (कांके) : पंचायत- कांके (प), कांके (द), कांके (उ), अरसंडे, बोड़ेया, होचर, हुसीर, सतकनादू. रांची-20 (कांके) : चंदवे, हुंदूर, नेवरी, चुट्टू, केदल, मेसरा (प), मेसरा (पू), बरवे, इरबा, करमा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें