रांची. भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने पांच हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में बैंक की शाखा खोलने का निर्देश दिया है. झारखंड के अपर वित्त आयुक्त सत्येंद्र सिंह ने इस बारे में सभी उपायुक्तों को पत्र लिखा है.
पत्र में कहा गया है कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार पांच हजार से अधिक आबादी वाले प्रत्येक गांव में एक बैंक शाखा होनी चाहिये. एसएलबीसी द्वारा विभिन्न जिलों के पांच हजार से अधिक आबादी वाले कुल 104 गांवों की पहचान की गई है. श्री सिंह ने उपायुक्तों को बैंक शाखा का अपना भवन नहीं बनने तक पंचायत भवन या किसी अन्य सरकारी भवन में जगह उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.