मेन रोड से नहीं हटेंगे फुटपाथ दुकानदारसंवाददाता, रांचीनगर निगम द्वारा मेन रोड के फुटपाथ दुकानदारों को दीपावली अौर छठ के मद्देनजर अस्थायी तौर पर हटाने के निर्देश का फुटपाथ रांची दुकानदार संघ ने विरोध किया है. संघ की महासचिव अनिता दास, अध्यक्ष दीपक सिंह, टाउन वेंडर कमेटी के नागेंद्र पांडेय, शर्मिला नेवार ने पत्रकारों से कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में निगम ने यह निर्देश दिया है. लेकिन इससे पहले न्यायालय से ही यह आदेश आया था कि फुटपाथ दुकानदारों का डिजिटल सर्वे किया जाये, उन्हें आइ कार्ड दिया जाये अौर उनके लिए स्थायी बंदोबस्त किया जाये. संघ के नेताअों ने कहा कि निगम ने दुकानदारों को हटाने के लिए टाउन वेंडर कमेटी से भी राय लेना उचित नहीं समझा. यह पूरी तरह से अलोकतांत्रिक अौर तुगलकी फरमान है. नेताअों ने कहा कि फुटपाथ दुकानदार नहीं हटेंगे अौर लोकतांत्रिक तरीके से अपना विरोध जारी रखेंगे. पर्व-त्योहार के बाद आंदोलन तेज किया जायेगा. नागेंद्र पांडे ने कहा कि हॉकर साल भर से दीपावली अौर छठ का इंतजार करते हैं. यही वह समय होता है, जब वे कुछ पैसे कमा सकते हैं. अगर दुकानदारों को मेन रोड से हटाया जायेगा, तो उनकी कमाई पर असर पड़ेगा. वे पर्व नहीं मना सकेंगे. दुकानदारों से पांच हजार रुपये जुर्माना वसूलने की बात की जा रही है, यह भी गलत है. हर बार सिर्फ फुटपाथ दुकानदारों को ही निशाना बनाया जाता है, यह गलत है.
BREAKING NEWS
मेन रोड से नहीं हटेंगे फुटपाथ दुकानदार
मेन रोड से नहीं हटेंगे फुटपाथ दुकानदारसंवाददाता, रांचीनगर निगम द्वारा मेन रोड के फुटपाथ दुकानदारों को दीपावली अौर छठ के मद्देनजर अस्थायी तौर पर हटाने के निर्देश का फुटपाथ रांची दुकानदार संघ ने विरोध किया है. संघ की महासचिव अनिता दास, अध्यक्ष दीपक सिंह, टाउन वेंडर कमेटी के नागेंद्र पांडेय, शर्मिला नेवार ने पत्रकारों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement