मामूली बात पर भाई की हत्या….ओके मांडर फोटो 1 : मृतक.मांडर फोटो 2 : मृतक के घर के समक्ष लगी भीड़.-वृद्धा को किया घायल, आरोपी गिरफ्तार मांडर. थाना क्षेत्र के गड़मी गांव में मामूली बात को लेकर जेरोम टोप्पो ने अपने चचेरे भाई सिलास टोप्पो(70) की डंडे से मार कर हत्या कर दी. वहीं भाभी सेलिना कुजूर (65) को गंभीर रूप से घायल कर दिया. मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सेलिना कुजूर को रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना रविवार दोपहर 12 बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार सिलास टोप्पो व उसकी पत्नी सेलिना कुजूर घर में बैठे थे. इसी बीच वहां जेरोम टोप्पो पहुंचा और उन्हें शराब पिलाने की बात कह कर अपने घर के नजदीक बारी में ले गया. बारी में उसने दोनों को शराब पिलाई और सोमवार को रांची जाने के लिए उनसे गाड़ी का किराया मांगने लगा. पैसा देने से इंकार करने पर जेरोम टोप्पो ने पास ही पड़े डंडे से मार कर सिलास टोप्पो व सेलिना कुजूर का सिर फोड़ दिया. ज्यादा खून बह जाने की वजह से सिलास टोप्पो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि सेलिना कुजूर गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने सेलिना कुजूर को अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद सूचना मांडर पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी जेरोम टोप्पो को गिरफ्तार कर लिया है. सिलास टोप्पो के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि जेरोम टोप्पो ने हत्या की बात कबूल कर ली है.
BREAKING NEWS
मामूली बात पर भाई की हत्या….ओके
मामूली बात पर भाई की हत्या….ओके मांडर फोटो 1 : मृतक.मांडर फोटो 2 : मृतक के घर के समक्ष लगी भीड़.-वृद्धा को किया घायल, आरोपी गिरफ्तार मांडर. थाना क्षेत्र के गड़मी गांव में मामूली बात को लेकर जेरोम टोप्पो ने अपने चचेरे भाई सिलास टोप्पो(70) की डंडे से मार कर हत्या कर दी. वहीं भाभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement