10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदत्यिपुर समेत पांच स्थानों पर खुलेगा सॉफ्टवेयर पार्क : वर्णवाल

आदित्यपुर समेत पांच स्थानों पर खुलेगा सॉफ्टवेयर पार्क : वर्णवाल -सीआइआइ के डिजिटल सेमिनार में आइटी सचिव ने दी आइटी के क्षेत्र में होने वाले बदलाव की जानकारीवरीय संवाददाता, जमशेदपुर आदित्यपुर समेत पांच स्थानों पर सॉफ्टवेयर पार्क बनेगा. उक्त बातें राज्य के आइटी सचिव सुनील वर्णवाल ने कहीं. वे शनिवार को गोपाल मैदान (बिष्टुपुर) में […]

आदित्यपुर समेत पांच स्थानों पर खुलेगा सॉफ्टवेयर पार्क : वर्णवाल -सीआइआइ के डिजिटल सेमिनार में आइटी सचिव ने दी आइटी के क्षेत्र में होने वाले बदलाव की जानकारीवरीय संवाददाता, जमशेदपुर आदित्यपुर समेत पांच स्थानों पर सॉफ्टवेयर पार्क बनेगा. उक्त बातें राज्य के आइटी सचिव सुनील वर्णवाल ने कहीं. वे शनिवार को गोपाल मैदान (बिष्टुपुर) में आयोजित सीआइआइ के डिजिटल झारखंड सेमिनार के (भोजनावकाश के बाद) सत्र को संबोधित कर रहे थे. श्री वर्णवाल ने भावी योजनाओं तथा राज्य सरकार द्वारा डिजटलाइजेशन की दिशा में उठाये जा रहे कदमों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आइटी के क्षेत्र में उठाये जा रहे कदमों का राज्य की सामाजिक एवं आर्थिक संरचना पर गहरा असर होने वाला है. अब मुख्यमंत्री ग्राम पंचायतों को सीधे संबोधित कर सकते हैं. उन्होंने डिजटाइजेशन के सकारात्मक परिणामों की चर्चा करते हुए टैक्स रिटर्न फाइल करने की प्रक्रिया के काफी सरल हो जाने का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि जन वितरण प्रणाली का और बेहतर ढंग से क्रियान्वयन एवं उद्योग के लिए सिंगल विंडो क्लियरेंस सिस्टम को लागू करना राज्य सरकार का अगला विजन है. सरकार पांच टेक्नोलॉजी पार्क बनाने के लिए गंभीर है और बजट में इसका प्रावधान करने जा रही है. इसके तहत आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र, सिंदरी, धनबाद, बोकारो व देवघर में यह पार्क बनेगा. उन्होंने बताया कि इ-गवर्नेंस के जरिये लोगों के जिंदगी को आसान बनाया जायेगा. सीएम डैशबोर्ड की भी स्थापना की जा रही है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार स्टार्ट अप कंपनियों को भी मदद करेगी.एक्सएलआरआइ समेत तमाम संस्थानों के जानकारों की मदद लेंगेसुनील वर्णवाल ने बताया कि एक्सएलआरआइ, आइआइएम रांची, आइएसएम धनबाद, एनआइटी, बीआइटी मेसरा समेत अन्य संस्थानों के सहयोग से राज्य को आगे ले जाया जायेगा. इसके लिए बातचीत चल रही है. इससे पूर्व श्री वर्णवाल ने उन्होंने वहां लगी प्रदर्शनी का भी उदघाटन किया. मौके पर टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल, टाटा स्टील के वीपी सीएस सुनील भास्करन, श्रीकांत मोकासी समेत अन्य लोग मौजूद थे.सत्र के दौरान टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल ने स्वागत भाषण दिया.आइटी से नौकरियां भी सृजित होंगी : नरेंद्रनटाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि हम घातांकी बदलावों (एक्सपोनेंशियल चेंज) के बारे में काफी कुछ सुनते रहते हैं. आने वाले दिनों में नयी प्रकार की ऐसी नौकरियां भी सृजित होने की संभावना है, जो आज अस्तित्व में नहीं हैं. हमें क्या बदलना है और क्या नहीं बदलना है इसके बीच एक संतुलन स्थापित करना होगा. उद्योगों को अब उत्पादकता और ग्राहकों के अनुभवों को नये स्तर पर ले जाने के बारे में विचार करना होगा. झारखंड राज्य वास्तव में नयी तकनीक को शीघ्रता के साथ अपना कर एवं लोगों के सशक्तीकरण के लिए इसका इस्तेमाल कर प्रतिस्पद्र्धा में आगे बना रह सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें