रांची: मुखिया से अवकाश लेने के सरकारी निर्देश के खिलाफ चिकित्सकों ने सात नवंबर को कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है़ हालांकि उस दिन इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी. गुरुवार को झारखंड सर्विस एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक आइएमए सभागार मे हुई़.
झासा के प्रदेश सचिव डॉ बिमलेश सिंह ने बताया कि पहले दो नवंबर को कार्य बहिष्कार की तिथि निर्धारित थी. उसे बढ़ाकर सात नवंबर कर दिया गया है़ .
उसके बाद सभी चिकित्सक काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे़. उसके बाद भी सरकार ने निर्णय वापस नहीं लिया तो पूरे प्रदेश के चिकित्सक मुख्यमंत्री रघुवर दास को सामूहिक इस्तीफा सौंप देंगे़ . बैठक में डॉ एस प्रसाद, डॉ वीबी प्रसाद, डॉ वीएस प्रसाद, डॉ विकास, डॉ बीइ तिग्गा व डॉ उषा सिंह समेत कई चिकित्सक मौजूद थे़.