रांची : शहर की साफ-सफाई को लेकर झाविमो कार्यकर्ता गुरुवार को सड़क पर उतरे. कार्यकर्ताओं ने नगर-निगम का घेराव किया. झाविमो कार्यकर्ताओं ने शहर की साफ-सफाई को लेकर निगम की उदासीनता के खिलाफ घंटों प्रदर्शन किया. झाविमो नेताओं का कहना था कि पूरा शहर कूड़े से पट गया है. निगम को सफाई की चिंता नहीं है.
बार-बार एटूजेड को सेवा विस्तार दिया जा रहा है. यह कंपनी साफ-सफाई में विफल रही लेकिन निगम के जनप्रतिनिधि और अधिकारी संरक्षण दे रहे हैं. झाविमो ने मांग की कि निगम एटूजेड को किये गये भुगतान पर श्वेत पत्र जारी करे. मौके पर सभा को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रभारी राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि दीपावली और छठ जैसे आस्था से जुड़े त्योहार सामने हैं, लेकिन निगम को सफाई की चिंता नहीं है. शहर के बीच गरीबों को उजाड़ कर एटूजेड के लिए डंपिंग यार्ड बना दिया गया है.
एटूजेड काम नहीं कर रही है, लेकिन निगम की ओर से भुगतान किया जा रहा है. महानगर अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र ने कहा कि एटूजेड को अविलंब हटाया जाये. एटूजेड को निगम ने नहीं हटाया, तो निगम में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की जायेगी. प्रदर्शन में झाविमो नेता आदित्य मोनू, बंधना उरांव, अर्जुन राम, उत्तम यादव, मोइन अख्तर, सचिन खन्ना, दीपू गाड़ी, गोविंद सिंह, इंदू भूषण गुप्ता, राम मनोज साहू, नीरज सिंह, अजय दास, बाबू भाई, अंजनी रंजन, सत्येंद्र वर्मा, प्रवीण टोप्पो, शमशेर आलम, नदीम इकबाल, सुनील दास, दिलीप रजक, अजीत मिश्र सहित कई अन्य शामिल हुए.