झारखंड में खुलेंगे चार नये निजी विवि 26 को मुख्यमंत्री की मौजूदगी में एलओए पर होगा हस्ताक्षरवरीय संवाददाता, रांची झारखंड में चार नये निजी विश्वविद्यालय खुलेंगे. उच्च शिक्षा एवं तकनीकी विभाग देश के चार बड़े निजी विश्वविद्यालयों के साथ 26 अक्तूबर को लेटर आॅफ इंटेक्ट (आइओए) पर हस्ताक्षर करेगा. अमेटी विवि, आइसेक विवि, मेटास विवि और करूण्या विवि के झारखंड में निजी विवि खोलने के प्रस्ताव को राज्य सरकार ने मंजूरी प्रदान की है. मुख्यमंत्री रघुवर दास की उपस्थिति में आइओए किया जायेगा. सभी निजी विवि को दो वर्ष के अंदर राज्य में शिक्षण संस्थान तैयार कर विभिन्न कोर्स प्रारंभ कराना होगा. परिसर के लिये जमीन का इंतजाम निजी विवि प्रबंधन को ही करना होगा. राज्य सरकार की ओर से जमीन उपलब्ध कराने से संबंधित कोई आश्वासन विश्वविद्यालयों को नहीं दिया गया है.दर्जन भर विवि में से चुने गये हैं चार विविझारखंड में निजी विवि खोलने के लिये 12 शिक्षण संस्थानों ने आवेदन दिया था. इसमें से चार का ही चयन किया गया. संस्थानों को झारखंड सरकार के मॉडल गाइडलाइन 2014 के तहत आवेदन जमा करना होता है. गाइडलाइन के अनुरूप शर्त पूरा करनेवाले विश्वविद्यालयाें को राज्य में विवि खोलने की अनुमति प्रदान की जाती है. एनओसी पूर्ण होने के बाद विवि को चार करोड़ रुपये राज्य सरकार के पास जमा करने होंगे. राज्य में फिलहाल चार निजी विवि चल रहे हैं. इक्फाइ विवि, राय विवि, साईंनाथ विवि व उषा मार्टिन विवि राज्य में विभिन्न कोर्स का संचालन करा रहे हैं.
BREAKING NEWS
झारखंड में खुलेंगे चार नये निजी विवि
झारखंड में खुलेंगे चार नये निजी विवि 26 को मुख्यमंत्री की मौजूदगी में एलओए पर होगा हस्ताक्षरवरीय संवाददाता, रांची झारखंड में चार नये निजी विश्वविद्यालय खुलेंगे. उच्च शिक्षा एवं तकनीकी विभाग देश के चार बड़े निजी विश्वविद्यालयों के साथ 26 अक्तूबर को लेटर आॅफ इंटेक्ट (आइओए) पर हस्ताक्षर करेगा. अमेटी विवि, आइसेक विवि, मेटास विवि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement