रांची: चर्च अाॅफ नॉर्थ इंडिया (सीएनआई), छोटागपुर डायसिस का 125 वर्षीय जुबली समारोह शुक्रवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ़ इसका आयोजन 16 से 18 अक्तूबर तक संत पॉल कैथेड्रल परिसर, बहुबाजार में किया गया है़ उदघाटन के मौके पर मुख्य अतिथि, सीएनआई के मॉडरेटर सह अमृतसर डायसिस के बिशप डॉ पीके सामंता रॉय ने कहा कि चुनौतियों से कभी भी हतोत्साहित न हो़ं अपनी सोच हमेशा सकारात्मक बनाये रखे़ं एक दास की तरह सेवा के कार्य करते जायें और दूसरों को भी इसके लिए तैयार करे़ं.
जीइएएल चर्च के मॉडरेटर, बिशप जोहन डांग ने कहा कि छाेटानागपुर डायसिस ने सीएनआई के आदर्श ‘एकता, सेवा व साक्षी’ के अनुरूप अच्छा काम किया है़ यह अवसर परमेश्वर को धन्यवाद देने व उनकी महिमा करने का है़ नॉर्थ इस्ट डायसिस के बिशप माइकल हेरेंज ने कहा कि यह उपलब्धि प्रारंभिक मिशनरियों के बलिदान का परिणाम है़ मेथोडिस्ट चर्च के रेव्ह किशुन बिहारी ने कहा कि अपने पुरखों से मिले विरासत को सहेज कर रखे़ं इसे अपनी भावी पीढ़ी को दें, ताकि वे खुश रहे़ं मराठवाड़ा के बिशप एमयू कसाब, छोटानागपुर डायसिस के पूर्व मॉडरेटर बिशप जेडजे तेरोम व मसीही सेवा महिला संगति की सभानेत्री नूतन बास्के ने भी शुभकामनाएं दी़ मौके पर 2016 के कैलेंडर व यंत्री पाठ का विमोचन भी किया गया़ कार्यक्रम का संचालन राजकुमार नागवंशी व अन्य ने किया़ मौके पर एलियाजर टोपनो, अटल खेस, रेव्ह निर्मल समद, रेव्ह अरुण बरवा, रेव्ह विकला बखला व विभिन्न पेरिशों के प्रतिनिधि मौजूद थे़.
पारंपरिक नृत्य व गीतों की धूम : पहले दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही़ खेरवाकोचा पेरिश, चाईबासा पेरिश, सेंट्रल संडे स्कूल, कामडारा जिला द्वारा खड़िया सांस्कृतिक नृत्य, राउरकेला जिला द्वारा ओड़िया नृत्य, मनोहरपुर जिला द्वारा लघु नाटिका, मुरहू प्रखंड द्वारा मुंडारी सांस्कृतिक नृत्य, बिशप हब्बक थियोलॉजिकल कॉलेज द्वारा लघु नाटिका पेश किये गये़ इसके अलावा क्रिकेट व हॉकी के फाइनल मैच भी खेले गये़