8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली ब्रेकडाउन से निजात दिलायेगा स्काडा अॉपरेशन : मुख्यमंत्री

बिजली ब्रेकडाउन से निजात दिलायेगा स्काडा अॉपरेशन : मुख्यमंत्रीसीएम ने की ऊर्जा विभाग की समीक्षारांची, जमशेदपुर और धनबाद में शुरू होगा स्काडा अॉपरेशन सिस्टमवरीय संवाददाता, रांची बिजली की लाइन कहीं भी ब्रेकडाउन होने पर अब तुरंत पता कर लिया जायेगा. उपभोक्ताओं की बिजली कटेगी नहीं. दूसरे सोर्स से तुरंत आपूर्ति कर दी जायेगी. झारखंड बिजली […]

बिजली ब्रेकडाउन से निजात दिलायेगा स्काडा अॉपरेशन : मुख्यमंत्रीसीएम ने की ऊर्जा विभाग की समीक्षारांची, जमशेदपुर और धनबाद में शुरू होगा स्काडा अॉपरेशन सिस्टमवरीय संवाददाता, रांची बिजली की लाइन कहीं भी ब्रेकडाउन होने पर अब तुरंत पता कर लिया जायेगा. उपभोक्ताओं की बिजली कटेगी नहीं. दूसरे सोर्स से तुरंत आपूर्ति कर दी जायेगी. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड स्काडा अॉपरेशन सिस्टम शुरू करने जा रहा है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लाइन ब्रेक डाउन की समस्या से निजात दिलाने के लिए स्काडा ऑपरेशन (स्काडा सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डाटा एक्वीजिशन) सिस्टम को शीघ्र स्थापित करने का निर्देश दिया. वह शुक्रवार को अपने आवास में ऊर्जा विभाग की समीक्षा कर रहे थे. स्काडा अॉपरेशन सिस्टम के स्थापित होने से विद्युत सब-स्टेशन सेंट्रालाइज्ड कंट्रोल रूम से जुड़ जायेंगे. सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम से कहीं भी लाइन ब्रेकडाउन होने पर इसकी जांच की जा सकती है. साथ ही तत्काल दूसरे फीडर से बिजली की आपूर्ति आरंभ की जा सकती है. स्काडा ऑपरेशन सिस्टम प्रथम चरण में रांची, धनबाद एवं जमशेदपुर में प्रारंभ किये जायेंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार बिजली उत्पादन, आपूर्ति तथा उपभोक्ताओं को ऑन स्पॉट बिजली बिल सुलभ कराने की दिशा में गंभीर है. सभी उपभोक्ताओं को अॉन स्पॉट बिजली बिल दिये जायेंगे. इसके लिए बिलिंग प्रोसेस मैनेजमेंट सिस्टम को आउटसोर्स किया जायेगा. आउटसोर्स कंपनी द्वारा विद्युत मीटर की रीडिंग लेते ही उपभोक्ताओं को बिजली बिल सुलभ करा दिया जायेगा. उपभोक्ता को दिये गये बिजली बिल का संपूर्ण विवरण सेंट्रलाइज्ड डाटाबेस में स्थानांतरित हो जायेगा. सरकार पहले ही अॉनलाइन बिल जमा करने की सुविधा दे चुकी है. मुख्यमंत्री ने तिलका मांझी कृषि पंप योजना को प्राथमिकता के तौर पर लागू करने का निर्देश दिया. इस योजना की स्वीकृति मंत्रिपरिषद से पूर्व में ही प्राप्त है. वितरण कंपनी के एमडी राहुल पुरवार ने बताया कि विधायकों से कृषकों की सूची प्राप्त होते ही नवंबर माह में इस योजना का क्रियान्वयन कर दिया जायेगा. बैठक में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें