3.34 करोड़ में बिका सोनाहातू का कांची नदी बालू घाटतसवीर सिटी में है-13 में आठ बालू घाटों की हुई नीलामी-पांच बालू घाटों के लिए नहीं आये आवेदक-शेष बालू घाटों की नीलामी की तिथि जल्द होगी जारी : विभूतिवरीय संवाददाता, रांचीरांची जिला के तहत शुक्रवार को 13 में से आठ बालू घाटों की नीलामी हुई़ पांच बालू घाटों के लिए एक भी आवेदक नहीं आये. सोनाहातू की गोमियाडीह गोड़ाडीह का कांची नदी बालू घाट 3 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपये में बिका़ इस बालू घाट की कीमत 2.25 लाख रखी गयी थी़ वहीं कांके का जुमार नदी बालू घाट 5.31 लाख रुपये में बिका. इसकी सरकारी दर 5.25 लाख रखी गयी थी़ इस नदी को कांके के ही मंजित कुमार ने अंतिम बाेली लगा कर खरीदा. नीलामी की प्रक्रिया उपायुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में पूरी की गयी. जिला सहायक खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, अपर समाहर्ता भू-हदबंदी संजय राजदीप जॉन भी मौजूद थे़ नीलामी दिन के 11.30 बजे शुरू हुई़ कांची नदी बालू घाट की नीलामी में दस आवेदकों ने हिस्सा लिया़ कांची नदी मिहिजाम वाइन ट्रेडर्स, जामताड़ा ने लिया़ जिला सहायक खनन पदाधिकारी विभूति ने बताया कि शेष पांच बालू घाटों की नीलामी की तिथि जल्द जारी कर दी जायेगी़ कुल 32 घाटों की नीलामी की जानी है़ अब तक 27 बालू घाटों की नीलामी हो चुकी है़ इनमें से 10 बालू घाटों को पर्यावरण स्वीकृति मिल चुकी है़ इन बालू घाटों की हुई नीलामी बालू घाटों के नाम®निर्धारित राशि®डाक राशिसोनाहातू की कांची नदी®2.25 करोड़®3.34 करोड 75 हजारजुमार नदी®5.25 लाख®5.31 लाखलापुंग की जमनी नदी®4.99 लाख 462 रुपये®5.02 लाख सिल्ली की स्वर्णरेखा नदी®17.70 लाख®18.47 लाखसिल्ली मारदु व सुंडिल की स्वर्णरेखा नदी® 11.85 लाख®12.25 लाखबुढ़मू की भूर सिदरौल®4.31 लाख®4.35 लाखमांडर की कोयल नदी®2.81 लाख®2.83 लाखचान्हो की बाला नदी®2.36 लाख®2.41 लाख
BREAKING NEWS
3.34 करोड़ में बिका सोनाहातू का कांची नदी बालू घाट
3.34 करोड़ में बिका सोनाहातू का कांची नदी बालू घाटतसवीर सिटी में है-13 में आठ बालू घाटों की हुई नीलामी-पांच बालू घाटों के लिए नहीं आये आवेदक-शेष बालू घाटों की नीलामी की तिथि जल्द होगी जारी : विभूतिवरीय संवाददाता, रांचीरांची जिला के तहत शुक्रवार को 13 में से आठ बालू घाटों की नीलामी हुई़ पांच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement