नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ डिजाइन में नामांकन की प्रक्रिया शुरूइसमें विकास जी का लोगो लगेगारांची. डिजाइनिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए इसकी विधिवत पढ़ाई करनी होती है़ वैसे तो डिजाइनिंग के विभिन्न तरह के कोर्स कराने वाले संस्थानों की देश में कमी नहीं है़ डिजाइनिंग से जुड़े दो तरह के कोर्स कराये जाते हैं. पहला कोर्स 12वीं के स्तर पर होता है़ इसके आधार पर डिजाइनिंग के बैचलर कोर्स में दाखिला मिलता है़ इसके अलावा स्नातक के बाद भी कोर्स किये जा सकते हैं. यह मास्टर डिग्री का कोर्स होता है़ देश में डिजाइनिंग का कोर्स कराने वाली संस्थाओं में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन(एनआइडी) बड़ा नाम है़ इस संस्थान द्वारा हर साल केंद्रीय स्तर पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है़ वर्ष 2015 के लिए आवेदन की तिथि की घोषणा की जा चुकी है़ इसकी परीक्षा 10 जनवरी 2016 को ली जायेगी़ नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ डिजाइन एनआइडी भारत ही नहीं बल्कि विश्व की अग्रणी डिजाइन का संस्थान है़ इसकी स्थापना 1961 में हुई थी़ इसके कुल तीन कैंपस हैं. पहला अहमदाबाद, दूसरा गांधीनगर व तीसरा बेंगलुरु में है़ एनआइडी के विजयवाड़ा कैंपस की शुरुआत इसी साल हुई है, लेकिन इस कैंपस की जानकारी वेबसाइट पर नहीं है़ यहां दो तरह के कोर्स कराये जाते हैं. 12वीं के छात्रों के लिए बैचलर ऑफ डिजाइनिंग में 100 सीटें हैं. वहीं स्नातक उत्तीर्ण छात्रों के लिए मास्टर ऑफ डिजाइनिंग की 275 सीटें है़ं इसके अलावा एक और कोर्स ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम इन डिजाइनिंग में कुल 60 सीटें निर्धारित है़ं यह प्रोग्राम केवल एनआइडी के विजयवाड़ा कैंपस में ही कराया जाता है़ चयन प्रक्रियासंस्थान के बैचलर और मास्टर प्रोग्राम में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को तीन चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा़ यह प्रक्रिया डिजाइन एप्टिट्यूड टेस्ट, स्टूडियो टेस्ट स्टेज व पर्सनल इंटरव्यू के नाम से जाना जाता है़ पहली प्रक्रिया पास करने वाले ही दूसरी व तीसरी प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे़ दूसरी व तीसरी चयन प्रक्रिया अहमदाबाद, गांधीनगर व बेंगलुरु के कैंपस में ही आयोजित की जायेगी़ पहले चरण के स्कोर के आधार पर दूसरे चयन के लिए विजयवाड़ा कैंपस भी बुलाया जा सकता है़ डिजाइन एप्टिट्यूड टेस्ट का आयाेजन अहमदाबाद , बैंगलुरु, भोपाल,चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ , मुंबई,नागपुर ,नयी दिल्ली, तिरूअंनंतपुरम , विजयवाड़ा के अलावा रांची में भी होगी़ प्रमुख तिथियां आवेदन की तिथि : 12 अक्तूबर से 29 नवंबरपरीक्षा तिथि : 10 जनवरी 2016 (सुबह 10 बजे से एक बजे तक )लिखित परीक्षा का परिणाम बी-डिजाइन : 22 फरवरी एम -डिजाइन : 5 फरवरी स्टूडियो टेस्ट एवं इंटरव्यू बी-डिजाइन वालों के लिए : 17 मई-24 मई एम -डिजाइन वालों के लिए : 19 मार्च-15 अप्रैल फाइनल रिजल्ट की घोषणा : 1 मई मेरिट लिस्ट : 17 जून सत्र आरम्भ : 14 जुलाई परीक्षा पैटर्नडिजाइन एप्टीट्यूट टेस्ट : यह टेस्ट कुल 100 अंकों का होता है़ इसके लिए तीन घंटे का समय निर्धारित है़ इसमें ऑब्जेक्टिव एवं सब्जेक्टिव दोनों तरह के सवाल पूछे जाते हैं. स्टूडियो टेस्ट: डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट के आधार पर चयनीत उम्मीदवारों को इस स्टेज के लिए बुलाया जायेगा. इसके लिए कुल 100 अंक निर्धारित हैं. कट ऑफ : पहले लिस्ट में जेनरल केटेगरी के पास अंतिम उम्मीदवार के अंक को कट ऑफ माना जायेगा़ इसी आधार पर ओबीसी-एनसीएल को 10 फीसदी, एससी-एसटी को 20 फीसदी व पीएच को 30 फीसदी की छूट दी जायेगी़ दूसरे व तीसरे स्तर की चयन प्रक्रिया के लिए हर केटेगरी के निर्धारित सीट से कम से कम तीन गुना विद्यार्थियों को अंक के आधार पर बुलाया जायेगा़ आवेदन के लिए फीस रुपये प्रति माहफीस®जेनरल®आरक्षितबी डिजाइन®1500®750जीडीपीडी®1500®750बी डिजाइन व जीडीपीडी®3000®1500एम डिजाइन-एक कोर्स®1500®750एम डिजाइन-दो कोर्स®3000®3000
BREAKING NEWS
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन में नामांकन की प्रक्रिया शुरू
नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ डिजाइन में नामांकन की प्रक्रिया शुरूइसमें विकास जी का लोगो लगेगारांची. डिजाइनिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए इसकी विधिवत पढ़ाई करनी होती है़ वैसे तो डिजाइनिंग के विभिन्न तरह के कोर्स कराने वाले संस्थानों की देश में कमी नहीं है़ डिजाइनिंग से जुड़े दो तरह के कोर्स कराये जाते हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement