सोनू इमरोज को मिलता रहा है एक सिपाही का संरक्षण वरीय अफसरों का करीबी है सोनू संरक्षण देनेवाला सिपाही सिपाही के ही कहने पर गिरफ्तारी से बचा था अपराधीरांची: राजधानी में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति की हत्या कर जिस सोनू इमरोज ने दंगा भड़काने की साजिश रची थी, उसे रांची जिला में पदस्थापित एक सिपाही का संरक्षण प्राप्त रहा है. यही वजह है कि वह किसी भी घटना के बाद बचता रहा है. सिपाही सोनू का करीबी माना जाता है, वहीं वह कई वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ काम कर चुका है. सोनू के सहयोग से ही सिपाही उसके विरोधी गिरोह के कुछ सदस्यों को पकड़ चुका है. बताया तो यह भी जाता है कि सिपाही जब भी किसी अपराधी को पकड़ता है और यदि उसके पास हथियार नहीं होता है, तब वह सिपाही सोनू से हथियार जुगाड़ करने को कहता है, ताकि गिरफ्तारी हथियार के साथ दिखाया जा सके. इसकी जानकारी राजधानी के कुछ डीएसपी और थाना प्रभारी को भी है. जेल से जमानत पर निकलने के बाद जब सोनू इमरोज कांटाटोली के बंडू स्टैंड का ठेका लेने कुछ गत 13 मार्च को हथियार लेकर साथियों के साथ पहुंचा था, तब पुलिस ने उसके गिरोह के कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था, जबकि सोनू भागने में सफल रहा था. घटना के बाद पुलिस ने सोनू की तलाश तेज कर दी थी. उसके ठिकाने के बारे में भी पुलिस को सूचना मिली थी. एक दिन जब पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की, तब सिपाही ने सोनू को बचाने के लिए पैरवी की थी, यह कहते हुए कि अभी उसे नहीं पकड़ना है, उससे बहुत काम लेना बाकी है. इस वजह से वह पकड़ा नहीं जा सका था. राजधानी के एक महत्वपूर्ण व्यक्ति की हत्या की साजिश रचने में साेनू इमरोज की संलिप्तता की बात सामने आने के बाद पुलिस ने एक बार फिर से उसकी तलाश शुरू कर दी है. बताया जाता है कि पुलिस अपराधियों से भी सहयोग ले रही है.
BREAKING NEWS
सोनू इमरोज को मिलता रहा है एक सिपाही का संरक्षण
सोनू इमरोज को मिलता रहा है एक सिपाही का संरक्षण वरीय अफसरों का करीबी है सोनू संरक्षण देनेवाला सिपाही सिपाही के ही कहने पर गिरफ्तारी से बचा था अपराधीरांची: राजधानी में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति की हत्या कर जिस सोनू इमरोज ने दंगा भड़काने की साजिश रची थी, उसे रांची जिला में पदस्थापित एक सिपाही का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement