10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांस्कृतिक मंच से दिया सद्भावना का संदेश

सांस्कृतिक मंच से दिया सद्भावना का संदेश फोटो विमल देव देंगे लाइफ रिपोर्टर @ रांचीअखिल भारतीय आदिवासी समन्वय समिति की ओर से खेलगांव स्थित डॉ रामदयाल मुंडा ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया़ संथाली फिल्म सागाय का प्रीमियर भी किया गया़ समिति के संयोजन सर्जन हांसदा ने बताया कि हमारा उद्देश्य लोगों के बीच […]

सांस्कृतिक मंच से दिया सद्भावना का संदेश फोटो विमल देव देंगे लाइफ रिपोर्टर @ रांचीअखिल भारतीय आदिवासी समन्वय समिति की ओर से खेलगांव स्थित डॉ रामदयाल मुंडा ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया़ संथाली फिल्म सागाय का प्रीमियर भी किया गया़ समिति के संयोजन सर्जन हांसदा ने बताया कि हमारा उद्देश्य लोगों के बीच आपसी संबंधों और परंपराओं को जीवित रखना है़ पहले सत्र में वक्ताओं ने राज्य में विभिन्न संस्कृति और परंपराओं के लोग रहते हैं. संथाली भी इसी का हिस्सा है़ उन्होंने कहा कि सरकार संथाली समाज के लिए सोचे. दूसरे सत्र में सागाय नाम फिल्म का प्रोमो किया़ मौके पर सर्जन हासदा, भोलानाथ टुडू और काशीनाथ मूरमू आदि उपस्स्थित थे़ नृत्य-गीत की प्रस्तुति राज्य भर से आये कलाकारों ने रिंझे, बाहा, मतवार व सोहराय नृत्य-गीत की प्रस्तुति दी़ कार्यक्रम में जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग व संथाल परगना से लोग आये हुए थे़ पारिवारिक संबंधों पर आधारित है सागायप्रोड्यूसर डीआर मूरमू ने बताया कि सागाय का मतलब संबंध होता है़ फिल्म पारिवारिक संबंधों पर आधारित है़ उन्होंने बताया कि इस फिल्म में यह दिखाने की कोशिश कि गयी है कि समाज में परिवार की जरूरत क्यों है़ लोगों के बीच मधुर संबंध से ही परिवार बनता है़ फिल्म में लखन सोरेन नायक की भूमिका में हैं, जबकि नायिका आहला टूडू हैं. फिल्म में पांच गाने हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें