संत जेवियर्स बना डॉक्स इंटर स्कूल चैंपियनफोटो : सुनीललाइफ रिपोर्टर @ रांची संत जेवियर्स स्कूल के पास आउट छात्रों ने गुरुवार को डाॅक्स इंटर स्कूल को-करिकुलर प्रतियोगिता आयोजित की. इसमें 17 स्कूलों के 464 विद्यार्थियों ने 33 प्रतियोगिताओं में भाग लिया़ इसमें कक्षा तीन से 10वीं तक के विद्यार्थी शामिल हुए़ बच्चों ने वाद विवाद, कहानी, कविता, फ्यूजन डांस, फूल सजाना और विज्ञापन बनाओ जैसे इवेंट में प्रतिभा दिखायी. ओवरऑल चैंपियन संत जेवियर्स स्कूल बना़ संत जेवियर्स स्कूल के प्राचार्य फादर अजीत खेस ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है़ उन्हें अलग-अलग स्कूलों के बच्चों के साथ बातचीत करने का मौका मिलता है़ बच्चे स्कूल, समाज से बहुत कुछ सीखते है़ं उनका दायित्व है कि समाज के लिए कुछ करे़ं प्राचार्य ने प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया. मौके पर डॉक्स के अध्यक्ष शिवेंद्र मोहन शर्मा, सचिव विशाल जैन, तीर्थकर बोस, अरबाज, आशीष और अनवर उपस्थित थे़ इन स्कूलों के बच्चे हुए शामिल प्रतियोगिता में डीपीएस, सेक्रेट हार्ट, संत थॉमस, केराली स्कूल, डीएवी हेहल, गुरुनानक स्कूल, सफायर स्कूल, सुरेंद्रनाथ स्कूल, डीएवी गांधीनगर, आॅक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, संत जेवियर्स, डीएवी बरियातू, सच्चिदानंद ज्ञान भारती मॉडल स्कूल, ब्रिजफोर्ड स्कूल, फिरायालाल पब्लिक स्कूल, संत माइकल स्कूल और आर्मी पब्लिक स्कूल के बच्चे शामिल हुए़
BREAKING NEWS
संत जेवियर्स बना डॉक्स इंटर स्कूल चैंपियन
संत जेवियर्स बना डॉक्स इंटर स्कूल चैंपियनफोटो : सुनीललाइफ रिपोर्टर @ रांची संत जेवियर्स स्कूल के पास आउट छात्रों ने गुरुवार को डाॅक्स इंटर स्कूल को-करिकुलर प्रतियोगिता आयोजित की. इसमें 17 स्कूलों के 464 विद्यार्थियों ने 33 प्रतियोगिताओं में भाग लिया़ इसमें कक्षा तीन से 10वीं तक के विद्यार्थी शामिल हुए़ बच्चों ने वाद विवाद, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement