पुलिस बहाली : दौड़ में 1067 सफल फोटो राज कुमार शर्मा कीसंवाददाता, रांची न्यू पुलिस लाइन में कुक, जलवाहक, माली, नाई , स्वीपर व झाड़ूकश की बहाली के लिए अभ्यर्थियों का दौड़ मंगलवार को भी जारी रहा. रांची रेंज के पांच जिलों (रांची, खूंटी, लोहरदगा, सिमडेगा व गुमला) के 1120 अभ्यर्थियों ने इसमें हिस्सा लिया. दौड़ में 1067 अभ्यर्थी सफल रहे. दौड़ में 20 प्रतिशत महिला अभ्यर्थी भी शामिल हुई़ं पांच अक्तूबर से शुरू हुई पुलिस बहाली की प्रक्रिया 18 अक्तूबर तक चलेगी.घटना के बाद व्यवस्था बदलीज्ञात हो कि सोमवार को जल वाहक के दौड़ में शामिल होने के बाद कांके निवासी नसीम अख्तर की मौत हो गयी थी़ उस घटना के बाद मंगलवार को व्यवस्था में बदलाव किया गया. पुलिस लाइन में टेंट की व्यवस्था की गयी थी. दौड़ में शामिल होकर आने के बाद अभ्यर्थियों को टेंट में बैठाया जा रहा था़ मेडिकल कीट के साथ दो चिकित्सकों व तीन पारा मेडिकल स्टॉफ को लगाया गया था़ दो एंबुलेंस भी तैनात किये गये थे. मेडिका अस्पताल से भी एक एंबुलेंस इमरजेंंसी के लिए मिला है. साथ ही गोंदा थाना क्षेत्र में तैनात आरमर एंबुलेंस को भी आपातकाली स्थिति के लिए तैयार रखा गया है. इसके अलावा पानी के दो टैंकर,ग्लुकोज आदि की व्यवस्था भी की गयी थी़ बहाली प्रक्रिया में रांची के ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा, खूंटी एसपी,सार्जेंट मेजर टीके झा, सार्जेंट अभिनव कुमार, विकास सिंह, मनसू गोप, अजीत झा, रमेश कुमार मंडल, रोशन मरांडी, विनोद कुजूर व 100 सिपाही लगे हुए है़ं
BREAKING NEWS
पुलिस बहाली : दौड़ में 1067 सफल
पुलिस बहाली : दौड़ में 1067 सफल फोटो राज कुमार शर्मा कीसंवाददाता, रांची न्यू पुलिस लाइन में कुक, जलवाहक, माली, नाई , स्वीपर व झाड़ूकश की बहाली के लिए अभ्यर्थियों का दौड़ मंगलवार को भी जारी रहा. रांची रेंज के पांच जिलों (रांची, खूंटी, लोहरदगा, सिमडेगा व गुमला) के 1120 अभ्यर्थियों ने इसमें हिस्सा लिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement