बेड़ो: बेड़ो-लोहरदगा मार्ग पर कंराजीजराटोली मोड़ के समीप गुरुवार अपराह्न् दो बजे ऑटो (जेएच01एजेड-2204) व मोटरसाइकिल (जेएच02ए-0321) के बीच भिड़ंत हो गयी.
दुर्घटना में बनटोली (भरनो, गुमला) निवासी मोटरसाइकिल चालक जयराम महतो (40) की मौत हो गयी, जबकि ऑटो पर सवार किरण देवी (30), उसकी पुत्री विनीता कुमारी (नौ वर्ष) व पुत्र अरुण कुमार (तीन माह) घायल हो गये. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.
दुर्घटना के बाद ऑटो चालक भाग निकलने में सफल रहा. पुलिस ने ऑटो व मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है. इस संबंध में बेड़ो थाना में मामला दर्ज किया गया है.