साथ ही शहर के बिगड़े माहौल को दुरुस्त करने की बात कही गयी. वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन सोशल मीडिया खास कर वाट्स एप, फेसबुक पर तत्काल रोक लगाये, ताकि अमन चैन का माहौल बन सके. इंटरनेट के कारण ही अफवाहों को फैलाने की कोशिश की जा रही है.
बैठक में मुख्य संरक्षक डाॅ अजीत सहाय, तिलकराज अजमानी, रामधन बर्मन, मो इसलाम, मनोज खन्ना, विनय सरावगी, नेहरु खलीफा, राजन वर्मा, मौलेश सिंह, जगदीश वर्मा, डॉ टीके मुखर्जी, जफर शाह, प्रदीप राय बाबू आदि उपस्थित थे.