10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2022 तक सभी गरीबों को आवास

आवास सभी की जरूरत है, पर सरकार का इस पर ध्यान नहीं है फादर स्टेन स्वामी शहरी गरीबों को आवासीय सुविधा देने में आ रही समस्याअों को लेकर कार्यक्रम का हुआ आयोजन रांची : समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष प्रतिभा पांडे ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि 2022 तक सभी गरीबों को आवास […]

आवास सभी की जरूरत है, पर सरकार का इस पर ध्यान नहीं है फादर स्टेन स्वामी

शहरी गरीबों को आवासीय सुविधा देने में आ रही समस्याअों को लेकर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रांची : समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष प्रतिभा पांडे ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि 2022 तक सभी गरीबों को आवास उपलब्ध कराया जाये. जिनके पास अपनी जमीन है,
वे अपने वार्ड पार्षद के जरिये नगर निगम में आवेदन जमा करें. उन्हें आवास बनाने में सरकार मदद करेगी. वे आदर्श सेवा संस्थान के तत्वावधान में एसडीसी सभागार में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में बोल रही थीं.
शहरी गरीबों को आवासीय सुविधा देने में आ रही समस्याअों को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस अवसर पर फादर स्टेन स्वामी ने कहा कि आवास सभी की जरूरत है, पर सरकार का इस पर ध्यान नहीं है. देश के 80 प्रतिशत संसाधन 200 व्यक्तियों के पास है. 80 प्रतिशत लोग अभी भी सीमित संसाधनों में जी रहे हैं.
उन्होंने कहा कि वेतन व सुविधाएं बढ़ी हैं, पर सिर्फ उच्च व मध्यम वर्ग के लिए. संयुक्त बस्ती समिति के महेश्वर ठाकुर ने कहा कि सरकार योजनाएं बनाती हैं, पर उन पर अमल नहीं होता. हालांकि हाल में जमशेदपुर के श्यामनगर में 58 लोगों को टाटा स्टील की अोर से आवास दिया गया. इसी तरह रांची के मधुकम में गरीबों को आवास दिया गया है.
कार्यक्रम में आवास के लिए संघर्ष करनेवाले 19 कार्यकर्ताअों को सम्मानित किया गया. ये कार्यकर्ता रांची, हजारीबाग, जमेशदपुर, धनबाद सहित अन्य शहरों के हैं. इससे पूर्व रोजालिया तिर्की ने अतिथियों का स्वागत किया गया. जनसंवाद के उद्देश्यों की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर अनिता गाड़ी, प्रभा जायसवाल सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें